बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेता शम्मी कपूर का आज जन्मदिन है. एक ऐसे जिंदादिल इंसान जिन्होंने अपनी एक्टिंग से ही नहीं, अपने डांस मूव्स से भी दर्शकों का दिल जीता. उनका मस्तमौला अंदाज फिल्मों में दिखता था. शम्मी कपूर इंडस्ट्री के पहले ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने फास्ट म्यूजिक पर डांस करना शुरू किया था. उनके डांस की विशेषता यह थी कि उनकी पूरी बॉडी म्यूजिक पर थिरकती थी.
साल 1948 में शम्मी कपूर ने एक जूनियर आर्टिंस्ट के रूप में सिनेमा की दुनियां में कदम रखा, उन्हें हर महीने 50 रुपये की सैलरी मिलती थी. चार सालों तक शम्मी कपूर अपने पिता के पृथ्वी थियेटर के पास ही निवास करते थे और साल 1952 में अपनी आखिरी सैलरी 300 रुपये कर ली थी.
शम्मी कपूर ने दो शादियां की थी. लेकिन दूसरी शादी के लिए उन्होंने जो शर्त रखी थी, बॉलीवुड में आज भी इसकी चर्चा होती है. शम्मी कपूर ने अभिनेत्री गीता बाली से पहली शादी की थी. दोनों की मुलाकात साल 1955 में फिल्म ‘रंगीन रातें’ के सेट पर हुई थी. फिल्म में शम्मी कपूर लीड रोल में थे और गीता बाली कैमियो भूमिका निभा रही थीं.
इस दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा और चार महीने बाद ही दोनों ने मुंबई के बाणगंगा मंदिर में शादी कर ली. साल 1956 में गीता बाली ने एक बेटे को जन्म दिया. उन्होंने बेटे का नाम आदित्य राज कपूर रखा. इसके लगभग 5 साल बाद साल 1961 में दोनों एक बेटी के माता-पिता बनें, जिनका नाम कंचन रखा गया. बेटी के जन्म के 4 साल बाद 1965 में गीता बाली का निधन हो गया. शम्मी कपूर पूरी तरह टूट गये और उन्होंने खाना-पीना तक छोड़ दिया.
दोनों बच्चे छोटे थे ऐसे में घरवालों ने शम्मी कपूर पर दूसरी शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया. शम्मी कपूर दूसरी शादी के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे, लेकिन उनके परिवारवाले चाहते थे कि वो नीला देवी से शादी कर लें. बाद में शम्मी कपूर बड़ी मुश्किल से दूसरी शादी के लिए तैयार तो हुए लेकिन उन्होंने एक बड़ी शर्त रख दी.
शम्मी कपूर के देहांत के बाद नीला देवी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि शम्मी कपूर ने उनसे कहा था कि वो दोनों बाणगंगा मंदिर में आधी रात को वैसे ही शादी करेंगे जैसे उन्होंने साल 1955 में गीता बाली से की थी. लेकिन इस शादी में परिवारवाले भी शामिल होंगे. दोनों ने 27 जनवरी 1969 को शादी कर ली. उन्होंने नीला देवी से यह भी कहा था कि वे कभी मां नहीं बनेंगी और उनके बच्चों को अपने बच्चों की तरह पालेंगी.
नीला देवी ने शम्मी कपूर की बात मान ली और वो कभी मां नहीं बनीं. 14 अगस्त 2011 को शम्मी कपूर ने इस दुनियां को अलविदा कह दिया था.