मुंबई:बॉलीवुड में अपने अभिनय से पहचाने जाने वाले अभिनेता अर्जुन कपूर के लिए फिल्म 2 स्टेट्स बेहद महत्वपूर्ण है. यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है. अर्जुन ने वर्ष 2012 में फिल्म इश्कजादे से अपनी करियर की शुरूआत की जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब अर्जुन की 2 स्टेट्स प्रदर्शित होने जा रही है.
उन्होंने इस फिल्म के बारे में कहा "इस फिल्म में मेरा किरदार क्रिश नामक युवक का है और मेरे वास्तविक जीवन से काफी मेल खाता है. इसीलिये मैंने 2 स्टेट्स में काम करने का निर्णय लिया इस फिल्म में मेरा किरदार परिवार को महत्व देने वाले युवक का है. उन्होंने कहा कि हर परिवार में उतार चढ़ाव आते रहते है लेकिन अंतत: सभी साथ मिलकर हीं रहते है.
इस फिल्म में अमृता सिंह और रोनित रॉय ने मेरे माता-पिता की भूमिका निभाई है. मेरा मानना है कि दोनो बेहद शानदार कलाकार है. उल्लेखनीय है कि चेतन भगत के मशहूर उपन्यास 2 स्टेटस पर बनी फिल्म 2 स्टेटस में अर्जुन कपूर के अलावा आलिया भट्ट, अमृता सिंह, रेवती और रोनित रॉय की मुख्य भूमिकाएं है. अभिषेक बर्मन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला और करण जौहर ने संयुक्त रूप से किया है. यह फिल्म 18 अप्रैल को प्रदर्शित होगी.