मुंबई:बॉलीवुड के किंग खान अपनी आने वाली फिल्म फैन में नवोदित अभिनेत्री वाणी कपूर के साथ रोमांस कर सकते हैं. शाहरुख खान यशराज बैनर तले बनने वाली नयी फिल्म फैन में काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा करेंगे. मनीष शर्मा ने शाहरुख खान की फिल्म रब दे बना दी जोड़ी में बतौर सह निर्देशक काम किया था.
चर्चा है कि इस फिल्म में शाहरुख के अपोजिट वाणी कपूर की मुख्य भूमिका होगी. वाणी कपूर ने पिछले साल यशराज बैनर तले बनी फिल्म शुद्ध देशी रोमांस के जरिये बॉलीवुड में पर्दापण किया था. बताया जाता है कि फैन एक फैमिली फिल्म होगी. फिल्म की कहानी हबीब फैजल ने लिखी है. यह फिल्म अगले साल अगस्त में रिलीज होगी.