13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहे बॉलीवुड अभिनेता इंदर कुमार, जानें उनके बारे में 7 अनसुनी बातें…

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के करीबी दोस्त और फिल्म व टीवी एक्टर इंदर कुमार कर निधन हो गया. जानकारी के अनुसार 44 साल के इस एक्टर को आधी रात दिल का दौरा पड़ा था. उस समय वे मुंबई के अंधेरी स्थि‍त अपने घर पर थे. इंदर कुमार सलमान खान की फिल्म ‘वांटेड ‘ में अभिनय […]

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के करीबी दोस्त और फिल्म व टीवी एक्टर इंदर कुमार कर निधन हो गया. जानकारी के अनुसार 44 साल के इस एक्टर को आधी रात दिल का दौरा पड़ा था. उस समय वे मुंबई के अंधेरी स्थि‍त अपने घर पर थे. इंदर कुमार सलमान खान की फिल्म ‘वांटेड ‘ में अभिनय कर चुके हैं.पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, इंदर को रात साढे बारह बजे दिल का दौरा पड़ा. उस समय वह अंधेरी के फोर बंग्लोज स्थित अपने आवास में थे. इंदर ने कई फिल्मों में काम किया था. उन्होंने सलमान खान के साथ ‘कहीं प्यार ना हो जाए’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ और ‘वांटेड’ में काम किया था. वह एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मिहिर वीरानी के तौर पर भी नजर आये थे. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार की देर शाम मुंबई के वर्सोवा में स्थित श्मशान में किया गया. इस दौरान बॉलीवुड और उनके जान पहचान के कई जानेमाने चेहरे इस मौके पर नजर आए. उनके परिवार वालों ने उनको नम आखों से आखरी विदाई दी. जानें उनके बारे में दिलचस्‍प बातें…

1. इंदर कुमार का जन्‍म 26 अगस्‍त 1973 को जयपुर में हुआ था. उन्‍होंने कई फिल्‍मों में सपोर्टिंग किरदार का रोल निभाकर दर्शकों का दिल जीता था.

2. इंदर कुमार ने फिल्‍म ‘मासूम’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. उन्‍होंने अपने 21 साल के करियर में लगभग 20 फिल्‍मों में काम किया था. फिल्‍म में आयशा जुल्‍का भी मुख्‍य भूमिका में नजर आई थी. इसके बाद वे फिल्‍म ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ में अक्षय के साथ नजर आए. उनकी चर्चित फिल्मों में ‘कुंवारा’, ‘घूंघट’, ‘दंडनायक’, ‘मां तुझे सलाम’ और ‘हथियार’ शामिल हैं.

3. इंदर कुमार को सलमान खान का बेहद करीबी माना जाता था. वे सलमान के साथ तीन फिल्मों में नजर आये थे. इंदर सलमान के साथ फिल्‍म ‘प्यार न हो जाए’ (2000), ‘तुमको न भूल पाएंगे’ (2002) और ‘वॉन्टेड’ (2009) में नजर आये थे. वे इनदिनों फिल्‍म ‘फटी पड़ी है यार’ नामक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.

4. इंदर कुमार ने तीन शादिया की थी. साल 2003 में उन्‍होंने सोनल कारिया से शादी की थी जिससे उनकी एक बेटी हैं. लेकिन दोनों का रिश्‍ता टूट गया. इसके बाद खबरें थी कि वे ईशा कोप्पिकर को डेट कर रहे हैं. लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया और इंदर कुमार ने साल 2009 में कमलजीत कौर से शादी कर ली. लेकिन दो म‍हीने में ही दोनों एकदूसरे से अलग हो गये. इसके बाद उन्‍होंने पल्‍लवी सराफ से शादी की और उनसे उनकी एक बेटी खुशी हैं.

5. टीवी पर इंदर कुमार ने अभिनय कर चुके हैं. वे एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘क्‍योंकि सास भी कभी बहु थी’ में मिहिर वीरानी के किरदार में दिखे थे. वे स्‍मृति ईरानी के भी कोस्‍टार रह चुके हैं. वह हॉरर सीरीयल ‘फियर फाइल्‍स’ के भी कुछ एपिसोड्स में नजर आ चुके हैं.

6. साल 2014 में एक 22 वर्षीय मॉडल ने इंदर कुमार पर बलात्कार का आरोप लगाया था. मेडिकल रिपोर्ट में महिला के साथ बलात्‍कार की पुष्टि होने के बाद उन्‍हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. हालांकि बाद में वे जेल से रिहा हो गये थे. हालांकि इंदर कुमार की पत्‍नी ने उनका सपोर्ट करते हुए इसे रेप नहीं बल्कि वन नाइट स्टैंड बताया था.

7. फिल्म मेकर पार्थो घोष की फिल्म ‘मसीहा’ में इंदर, सुनील शेट्टी के साथ काम कर रहे थे. लेकिन इस फिल्‍म के एक सीन ने उनका करियर बर्बाद कर दिया. दरअसल फिल्म में हेलीकॉप्टर का एक सीन था. इंदर हेलीकॉप्टर से खुद ही स्टंट कर रहे थे. लेकिन अचानक वे चलते हुए हेलीकॉप्टर से नीचे गिर पड़े. डॉक्टर ने उन्हें तीन साल तक बेड रेस्ट के लिए कहा. इन 3 सालों में इंदर का करियर बर्बाद हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें