मुंबई:निर्देशक राजकुमार हिरानी जेल में सजा काट रहे अभिनेता संजय दत्त की कहानी पर्दे पर दिखाने की तैयारी में हैं. खबर है कि राजकुमार हिरानी और अभिनेता रणबीर कपूर पहली बार साथ मिलकर 54 वर्षीय दत्त की जिंदगी के उतार-चढ़ाव से प्रेरित फिल्म पर काम करेंगे. दोनों ने मिलकर यह निर्णय दत्त की पैरोल खत्म होने के बाद पुणे की यरवदा जेल में लौटने से करीब एक सप्ताह पहले लिया है.
मान्यता दत्त की दिलचस्पी संजय दत्त प्रोडेक्शंस हाउस के लिए अपने पति की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म में थी, लेकिन फिल्म के निर्देशन के लिए वे सिर्फ राजकुमार हिरानी को लेना चाहते थी. चूंकि संजय, राजू हिरानी के साथ मिलकर पूर्व में ‘मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस.’ और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ जैसी फिल्में में धमाल कर चुके हैं.