Bhojpuri Song: कमाई करने जा रहे पति से दूर होने पर रो पड़ी माही श्रीवास्तव, ‘पिया बहरा ना जाई जी’ गाना सुन भावुक हुए फैंस
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की अदाकारा माही श्रीवास्तव अपने नए गाने ‘पिया बहरा ना जाई जी’ से एक बार फिर फैंस का दिल जीत रही हैं. इस गाने को मधुर आवाज में सिंगर शिवानी सिंह ने गाया है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव एक बार फिर अपने फैंस के दिलों पर राज करने आ गई हैं. अपनी खूबसूरत अदाओं और शानदार परफॉर्मेंस से सबको दीवाना बनाने वाली माही इस बार एक बहुत प्यारा भोजपुरी गाना ‘पिया बहरा ना जाई जी’ लेकर आई हैं. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और रिलीज होते ही यह गाना दर्शकों के दिलों में जगह बना रहा है.
गाने की खासियत
इस गाने में माही श्रीवास्तव का इंडियन लुक और उनका एक्सप्रेशन बहुत ही शानदार है. गाने की कहानी भी बहुत इमोशनल और दिल छू लेने वाली है. माही का पति घर छोड़कर बाहर कमाने के लिए जाना चाहता है, लेकिन वह चाहती हैं कि उनका पति उनसे दूर न जाए. गाने के हर लाइन में पत्नी की सच्ची भावना और अपने पति से जुड़ा लगाव साफ झलकता है. इस गाने को अपनी मधुर आवाज में फेमस सिंगर शिवानी सिंह ने गाया है. उनकी आवाज में मिठास और भावनाओं की गहराई, गाने को और खूबसूरत बना देती है.
भावनाओं से भरा है गाना
इस गाने के बोल अनमोल भाट और बीरू राज ने लिखे हैं, जबकि संगीत का जादू गौरव विशाल सिंह और रौशन प्रताप ने चलाया है. गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “इस गाने को बहुत प्यार से बनाया गया है. इसकी कहानी हर घर से जुड़ी हुई है. मुझे खुशी है कि ऑडियंस को यह गाना बहुत पसंद आ रहा है.” ‘पिया बहरा ना जाई जी’ सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि इसमें एक पत्नी की भावनाओं को बहुत ही सुंदर और सरल तरीके से पेश किया गया है.
ये भी पढ़ें: Dhurandhar Movie: ‘जिन्न’ के किरदार में तहलका मचाएंगे संजय दत्त, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा खतरनाक फर्स्ट लुक
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मालती चहर ने शुरू किया घर में नया ड्रामा, फरहाना के खिलाफ कर रही है साजिश, घरवाले हुए परेशान
