Shilpi Raj New Bhojpuri Song: ‘मरद के कमाई’ में प्रमिला घोष का ग्लैमरस अंदाज, शिल्पी राज के नए गाने ने मचाया धमाल
Shilpi Raj New Bhojpuri Song Marad ke Kamai: भोजुपरी म्यूजिक दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी शिल्पी राज का नया गाना 'मरद के कमाई'रिलीज हो गया है. शिल्पी की दमदार आवाज और प्रमिला घोष का डांस इस सॉन्ग को खास बनाता है.
Shilpi Raj New Bhojpuri Song Marad ke Kamai: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की चहेती सिंगर शिल्पी राज एक और गाने के साथ दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए आ गई है. उनका नया गाना ‘मरद के कमाई’ रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. शनिवार को यानी आज 13 दिसबंर को गाना Nibha Music Bhojpuri के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. सॉन्ग में प्रमिला घोष की अदाएं देख यूजर्स उनके दीवाने हो गए.
‘मरद के कमाई’ सॉन्ग का वीडियो
पति का पैसा उड़ाना चाहती है प्रमिला घोष
शिल्पी राज के नये सॉन्ग ‘मरद के कमाई’ में प्रमिला घोष बता रही है कि उसके पति कमाता है और वह सिर्फ उड़ाती है. वह कहती है कि उनके पैसों से वह अपने सारे शौक पूरे करती है. गाने के वीडियो में उनके एक्सप्रेशंस, एनर्जी से भरपूर डांस मूव्स फैंस को उनका दीवाना बना देगा. वीडियो में वह बेहद खूबसूरत लग रही है. गाने में शिल्पी का आवाज उसे और ज्यादा दिलचस्प बना रहा है. उनकी गायकी में देसी टच के साथ मॉडर्न टच भी सुनने को मिलता है. गाने के बोल काफी कैची है और ये सुनने वालों को पसंद आएगा. म्यूजिक की बीट्स आपको बोर नहीं करेंगे. ये फुल-ऑन एंटरटेनमेंट सॉन्ग है.
‘मरद के कमाई’ सॉन्ग के कलाकार
- सिंगर- शिल्पी राज
- लिरिक्स-छोटू यादव
- म्यूजिक- रौशन सिंह
- वीडियो- आर्यन देव
- डीआई- रोहित सिंह (मुंबई)
- आर्ट वर्क- गोविंद कुशवाहा
- म्यूजिक ऑन- निभा म्यूजिक कुशवाहा
‘बलम अंग्रेजी बोले’ आपने सुना?
शिल्पी राज का सॉन्ग ‘बलम अंग्रेजी बोले’ काफी हिट हुआ. सॉन्ग में विशाल गुप्ता और क्वीन खुशी की जोड़ी काफी बेहतरीन लगी थी. सॉन्ग Araddhya Music Zone के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी हुआ था. ये एक रोमांटिक सॉन्ग है. सॉन्ग में खुशी कहती है कि उनके पति अंग्रेजी बोलते हैं.
यह भी पढ़ें– Bhojpuri Song: समर सिंह के इस गाने ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, येलो लहंगे में सोना सिंह ने अदाओं से लूटा फैंस का दिल
