Bhojpuri Song: 11 साल बाद भी बरकरार अरविंद अकेला कल्लू का जादू, ‘चली समियाना में गोली’ में निशा दुबे संग ठुमके ने इंटरनेट पर लगाई आग
Bhojpuri Song: भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू का 11 साल पुराना गाना ‘चली समियाना में आज तोहरे चलते गोली’ एक बार फिर सोशल मीडिया और यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. शादी-पार्टी की शान बना यह गाना 3.9 करोड़ से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है.
Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू इन दिनों अपने नए गानों को लेकर चर्चा में है. इस महीने भी उनके कई गाने यूट्यूब पर रिलीज हुए है, इसके बावजूद उनके पुराने गानों का क्रेज खत्म नहीं हो रहा है. कई-कई साल पुराने गाने भी उनके नए गानों को कड़ी टक्कर देते है. इसी बीच उनका एक गाना ‘चली समियाना में आज तोहरे चलते गोली’ यूट्यूब के साथ सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. यह गाना हर शादी और पार्टी की जान बन चुका है, जिसपर लोग थिरकने पर मजबूर हो जाते है.
गाने की टीम और व्यूज
गाने को करीब 11 साल पहले वेव म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था, जिसे अभी तक 3.9 करोड़ से ज्यादा बार सुना और देखा जा चुका है. अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी आवाज से इस गाने को ब्लॉकबस्टर बना दिया है. साथ ही इसमें निशा दुबे के डांस ने चार चांद लगा दिया है. इतने साल पुराने गाने को लोग आज भी सुनना पसंद करते है. गाने के मजेदार बोल आरआर पंकज ने लिखा था और इसका धमाकेदार म्यूजिक विनय विनायक ने तैयार किया है, जिसे सुनते ही हर उम्र के लोग इसपर नाचने के लिए तैयार हो जाते है.
अरविंद अकेला कल्लू का पिछला गाना
साल 2014 में रिलीज इस गाने में अरविंद बहुत छोटे थे, इसके बावजूद उनकी आवाज का जादू हर जगह छा गया. आज वह भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स और सिंगर्स में गिने जाते है, जिनका हर गाना रिलीज होते ही सुर्खियों में चला जाता है और उस जबरदस्त व्यूज मिलते है. बता दें, हाल ही में कल्लू का नया गाना ‘फूलगोभी’ रिलीज हुआ है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे है. करीब 1 दिन पहले ही अपलोड हुए इस गाने को 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जिससे इसकी लोकप्रियता साफ झलकती है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: 367 मिलियन व्यूज पार, डिंपल सिंह के ‘हरी हरी ओढ़नी’ पर लट्टू हुए पवन सिंह, यूट्यूब पर फिर मचा रहा बवाल
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: रिलीज होते ही इंटरनेट पर बवाल मचा रहा खेसारी लाल यादव का ‘रंगबाज’, प्रियंका राय संग केमिस्ट्री ने बढ़ाई गर्मी
