Bhojpuri Film: रानी चटर्जी की पहली पीरियड ड्रामा फिल्म ‘परिणय सूत्र’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, सामने आई दमदार कहानी की झलक
Bhojpuri Film: रानी चटर्जी की पहली पीरियड ड्रामा भोजपुरी फिल्म ‘परिणय सूत्र’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में फैमिली ड्रामा और सामाजिक मुद्दों की झलक ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.
Bhojpuri Film: भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी इन दिनों लगातार अपने नए प्रोजेक्ट्स से सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने अपने अपकमिंग टीवी सीरियल ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी’ का ऐलान किया था, जिसे दर्शक अब हर रात 9 बजे Sun Neo TV चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा उनकी भोजपुरी फिल्म ‘हम हईं जेठानी’ भी हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है.
अब रानी चटर्जी अपने फैंस के लिए एक और बड़ा तोहफा लेकर आई हैं. एक्ट्रेस ने अपनी पहली पीरियड ड्रामा भोजपुरी फिल्म ‘परिणय सूत्र’ की अनाउंसमेंट कर दी है. मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया है, जिसने सामने आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी है. आइए इसकी डिटेल्स बताते हैं.
‘परिणय सूत्र’ का पहला लुक पोस्टर हुआ रिलीज
रानी चटर्जी ने फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, “इस फिल्म का बेहद इंतजार था मुझे. लीजिए इसकी पहली झलक आप सभी के सामने है. कैसा लगा पोस्टर? मेरी ये पहली पीरियड ड्रामा फिल्म होगी. कमाल की कहानी आ रही है.”
पोस्टर में रानी चटर्जी गोल्डन रंग की सीधे पल्लू वाली साड़ी और ब्लाउज में नजर आ रही हैं. वह अपने परिवार के साथ खड़ी दिखाई देती हैं. पोस्टर में एक छोटी बच्ची भी दिखाई दे रही है, जिससे साफ संकेत मिलता है कि फिल्म में बाल-विवाह जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दे को दिखाया जाएगा. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘परिणय सूत्र’ में दर्शकों को भरपूर फैमिली ड्रामा और इमोशनल कहानी देखने को मिलेगी.
फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट
पोस्टर रिलीज होते ही फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “इस फिल्म का बहुत दिनों से इंतजार था.” वहीं दूसरे ने लिखा, “आने वाली फिल्म के लिए ढेरों शुभकामनाएं.” कई यूजर्स ने हार्ट इमोजी के जरिए रानी चटर्जी और फिल्म के प्रति अपना प्यार जाहिर किया.
निर्देशक और निर्माता
रानी चटर्जी की इस खास फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और मंजुल ठाकुर हैं. फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है, जबकि इसकी कहानी और स्क्रिप्ट अरबिंद तिवारी ने लिखी है.
