Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू का पुराना गाना बना इंटरनेट सेंसेशन, 8 साल बाद भी धमाल मचा रहा ‘मर्डर करैबु का’

Bhojpuri Song: भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू का पुराना गाना ‘मर्डर करैबु का’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. शादी-पार्टी में बजने वाला यह गाना सालों बाद भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहा है.

By Shreya Sharma | December 14, 2025 3:14 PM

Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू एक बार फिर अपने पुराने गाने को लेकर चर्चा में है. इन दिनों उनका पुराना गाना ‘मर्डर करैबु का’ यूट्यूब और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह गाना करीब 8 साल पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 6.5 लाख से भी ज्याद बार देखा जा चुका है. यह गाना हर शादी और पार्टी में बजाया जाता है और इसके बिना हर फंक्शन अधूरा होता है.

गाने में अरविंद अकेला कल्लू की उम्र बहुत कम थी, इसके बावजूद उनके आवाज का जादू हर जगह फैल गया था. गाने में अरविंद अकेला कल्लू और एक्ट्रेस निशा दुबे का अंदाज बहुत ही जबरदस्त नजर आता है. दोनों का डांस और गाने का धुन हर किसी को नाचने पर मजबूर कर देता है. निशा दुबे गाने में व्हाइट कलर की स्कर्ट और ब्लू क्रॉप टॉप में नजर आती है, जिनकी अदाएं सभी को दीवाना बना रही है.

गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी आवाज में गाया है. अरविंद अकेला कल्लू ने छोटी उम्र से ही इंडस्ट्री में कदम रख दिया था. कई सालों की मेहनत के बाद आज उन्हें यह सफलता मिली है. आज वह इंडस्ट्री के टॉप एक्टर में से एक है, साथ ही उनकी गायकी का तो जवाब नहीं. उनके कई ऐसे गाने है जो यूट्यूब ही नहीं, पूरे इंटरनेट पर बवाल मचा देते है. उनके फैंस हमेशा उनके नए गाने और फिल्मों का इंतजार करते रहते है. इतने सालों बाद भी इस गाने की लोकप्रियता कम नहीं हुई है, जिससे फैंस का उनके लिए प्यार साफ दिखाई देता है.

ये भी पढ़ें: Best Comedy Bhojpuri Movies: एक्शन या रोमांस नहीं, ठहाकों की होगी जोरदार बारिश, यूट्यूब पर देखें भोजपुरी की ये सुपरहिट कॉमेडी फिल्म

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: 11 साल बाद भी बरकरार अरविंद अकेला कल्लू का जादू, ‘चली समियाना में गोली’ में निशा दुबे संग ठुमके ने इंटरनेट पर लगाई आग

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: 367 मिलियन व्यूज पार, डिंपल सिंह के ‘हरी हरी ओढ़नी’ पर लट्टू हुए पवन सिंह, यूट्यूब पर फिर मचा रहा बवाल