सूर्योपासना का महापर्व छठ इस वर्ष 13 नवंबर, 2018 को है और जो लोग अपने घर से बाहर रहते हैं वे अपने घर की ओर कूच कर चुके हैं या करने वाले हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो चाहते हुए भी अपने घर नहीं जा पा रहे. ऐसे ही लोगों को देखते हुए छठ का एक गाना बनाया गया है जो धीरे-धीरे वायरल हो चला है.
छठ पूजा बिहार का महापर्व है, लेकिन यह पर्व अब पूरी दुनिया में मनाया जाने लगा है. वायरल हो रहा यह वीडियो Framezomania Official नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जो आपके दिल को छू लेगा और आंखों को नम कर देगा. इस वीडियो का टाइटल है- हमरो के घरे पहुंचायी द… आप भी देखें यह वीडियो जिसे 3 नवंबर को यू ट्यूब पर अपलोड किया गया है.