11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापर्व छठ पूजा 2017: छठ पूजा पर आई मां की याद, देखें वायरल वीडियो

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. ऐसे में कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस पर्व में तकरीबन सभी लोग अपने घर लौट आते हैं, ताकि अपने परिवार के साथ कुछ पल बिता सकें. लेकिन आज की इस भागदौड़ भरी दुनियां में काम का बोझ […]

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. ऐसे में कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस पर्व में तकरीबन सभी लोग अपने घर लौट आते हैं, ताकि अपने परिवार के साथ कुछ पल बिता सकें. लेकिन आज की इस भागदौड़ भरी दुनियां में काम का बोझ इतना बढ़ गया है कि लोग त्‍योहारों में अपने घर नहीं जा पाते हैं. इसी को ध्‍यान में रखकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में दिखाया गया है कि छठ पूजा में वह घर लौटना चाहता है लेकिन काम के बोझ के कारण वो इसबार घर नहीं आ पायेगा. वो छठ पूजा में मां के साथ गुजारे हर पल को याद कर रहा है. यह वीडियो आपको इमोशनल कर देगा. बेटा अपनी मां से गुजारिश कर रहा है कि मां, इस बार छठी मईया से मांगें कि उसे घर के आसपास ही कोई छोटी सी नौकरी मिल जाये, ताकि वे अगली बार छठ अपनी मां के साथ मना पाये.

महापर्व छठ पूजा 2017: देखें छठ पूजा पर बना भोजपुरी गीत ‘कबहू ना छूटी छठ’, वीडियो

साथ ही उन लोगों के लिए अपनी मां से दुआ करने बोल रहा है जिनकी मां छठ पूजा पर उनका इंतजार कर रही है लेकिन वो इसलिए घर नहीं जा पा रहा क्‍योंकि उसे छुट्टी नहीं मिली. वीडियो में सिर्फ क्रेडिट लाइन के तौर पर विभु नंदन सिंह लिखा गया है. इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है. बैकग्राउंड में ‘बॉर्डर’ फिल्‍म का फेमस गाना ‘संदेशे आते हैं…’ बज रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें