10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: छोटे बच्चे की परफॉर्मेंस देख अनिल कपूर की भर आई आंखें, मां को याद कर बोले- खुद सिलती थी मेरे कपड़े

Superstar Singer 2: सुपरस्टार सिंगर 2 शो में अपनी मां को यादकर अनिल कपूर रोने लगे. उन्होंने अपनी मां को लेकर बताया कि वो भी उनके लिए कपड़े सिलती थी. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Superstar Singer 2: इन दिनों अनिल कपूर (Anil Kapoor) अपनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वरुण धवन- कियारा आडवाणी और नीतू कपूर हैं. फिल्म के प्रमोशन में स्टार्स लगे हुए है और इस वजह से अनिल, वरुण और कियारा रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 (Superstar Singer 2) में नजर आए. शो के बीच में एक्टर अपनी मां निर्मल कपूर को याद कर रोने लगे.

सुपरस्टार सिंगर 2 में अनिल कपूर को याद आई मां

दरअसल, सुपरस्टार सिंगर 2 का एक प्रोमो वीडियो सोनी टीवी ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में मणि नाम के एक कंटेस्टेंट ने क्या हुआ तेरा वादा सॉन्ग गाया. गाने खत्म करने के बाद स्टेज पर उसकी मां आई. उनसे बात करते हुए अनिल कपूर काफी भावुक हो गए. अनिल ने कहा, “मणि को देख कर, उनकी माता जी को देख कर, मुझे अपना बचपन याद आया.


अनिल कपूर बोले- मेरे लिए भी मेरी मम्मी बनाती थी

अनिल कपूर ने आगे कहा, एक सिलाई मशीन थी, हाथ से भी चलती थी, पांव से भी चलती थी. जिस तरह आप ये पैंट और शर्ट बनाती है, मेरे लिए भी मेरी मम्मी बनाती थी. और आज में यहां बैठा हूं. आप भी बहुत बड़े बनोगे. वीडियो के अंत में अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी मणि को गले लगाते दिख रही है.

Also Read: Jug Jugg Jeeyo Rangi Sari Song: ‘जुग जुग जियो’ का गाना Rangi Sari रिलीज, शर्टलेस अवतार में दिखे वरुण धवन
सुपरस्टार सिंगर 2

रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 में नन्हे बच्चे अपने गानों से दर्शकों और जजेस को इंप्रेस करने में लगे है. उनके सुरों को संवराने के लिए उनके कप्तान उनकी काफी मदद करते है. शो को जावेद अली, हिमेश रेशमिया और अलका यागिनक जज करती हैं. हाल ही में इसमें एक्टर गोविंदा और चंकी पांडे आए थे.

‘जुग जुग जियो’ इस दिन होगी रिलीज

फिल्म ‘जुग जुग जियो’ 24 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे रहा है. फिल्म में वरुण धवन, अनिल कपूर और कियारा आडवाणी के अलावा नीतू कपूर, प्राजक्ता कोहली और मनीष पॉल है. मूवी के तीन गाने अब तक रिलीज हो चुके है. ये एक फैमिली ड्रामा मूवी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें