मुंबई:अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन हास्य शो ‘मेडइन इंडिया’ में नजर आ सकते हैं. यह सुनील ग्रोवर का शो है. सुनील ने कपिल शर्मा के साथ अलग होने के बाद यह शो स्टार्ट किया है. खबरों की माने तो उनके इस शो में बच्चन परिवार के सदस्य अभिषेक और ऐश्वर्या नजर आ सकते हैं हांलाकि अभी तक ऐश और अभी की तरफ से इस शो के लिए हरी झंडी नहीं दी गई है.
ख़बरों के अनुसार चैनल और प्रोडक्शन हाउस ने अभिषेक और ऐश्वर्य को अप्रोच किया है, पर फिलहाल कुछ भी तय नहीं किया गया है. गौरतलब है कि कॉमेडी नाइट विद कपिल में गुत्थी के नाम से मशहूर सुनील ग्रोवर ने कुछ विवाद के बाद ये शो छोड़ दिया था और फिलहाल वो स्टार प्लस पर मैड इन इंडिया शो में नजर आ रहे हैं. इस शो को मनीष पॉल होस्ट कर रहे हैं. हालांकि इस शो को अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिली है, लेकिन चैनन बड़े चेहरों को सामने लाकर इस शो को हिट बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में अभिषेक-ऐश को साथ बुलाने की कोशिश की जा रही है.