मुंबई : ब्राडकास्टर स्टार इंडिया को उसके मुद्दों आधारित रियलिटी शो ‘सत्यमेव जयते’ के लिए रेडइंक अवार्डस फॉर एक्सिलेंस इन जर्नलिज्म प्रदान किया गया है.
स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर को इसकी उत्कृष्ट पहल के लिए मुंबई प्रेस क्लब के इस सम्मान से नवाजा गया जो सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने प्रदान किया. पुरस्कार में अभिनेता आमिर खान द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम में सामाजिक मुद्दों को उजागर करने में दिये गये योगदान को रेखांकित किया गया है.
उदय शंकर ने कहा कि यह ऐसे मुद्दों को सार्वजनिक मंच देने की एक पहल थी जिनसे सभी भारतीयों का नाता है. महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायणन ने हिंदू अखबार के पूर्व प्रधान संपादक एन राम और वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर को रेडइंक लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा.