टीवी सीरीयल ‘बेहद’ के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया. मंगलवार को शूटिंग के दौरान सेट पर आग लग गई जिसमें सीरीयल के लीड एक्टर कुशाल टंडन को चोट आ गई. लेकिन उन्होंने अपनी हीरोईन जेनिफर विगेंट को फिल्मी हीरो की तरह बचा लिया.
दरअसल ये हादसा तब हुआ जब सेट पर एक शादी सीक्वेंस की शूटिंग चल रही थी. स्क्रिप्ट के मुताबिक शादी के इस सीन में आग लगनी थी और ऐसा हुआ भी. लेकिन अचानक आग बढ़ गई और सेट पर अफरा-तफरी मच गई. आग फैलने लगी और जेनिफर मंडप में फंस गई.
पहले तो कुशाल टंडन मंडप से भागते हैं लेकिन फिर वापस आते हैं और जेनिफर को बचाकर लाते हैं. कुशाल ने ट्वीट कर अपने फैंस को दुआओं के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि उनके गर्दन और पैरों में चोट लगी है.
बाद में कुशाल ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक एक वीडियो शेयर किया है और साथ ही सीरीयल के एक्शन डायरेक्टरों पर नाराजगी भी जताई है. उन्होंने लिखा,’ जिसे मैं हमेशा एक सीन की तरह सोचता था, देखता था…लेकिन ये सच में हो गया.’
उन्होंने लिखा,’ जिस तरह मैं दो-दो बार वहां से भागा…घर जाते समय यह वीडियो देखकर मैं हंस रहा था. लेकिन ये वाकई बहुत डरावना था. मुझे बिल्कुल समझ नहीं आया कि उस समय मेरे दिमाग में क्या चल रहा है. दुख की बात है कि इस सीन के दौरान एक्शन डायरेक्टर को ख्याल रखना चाहिए था.’
कुशाल ने आगे लिखा,’ वहां उस लड़की को बचाने के लिए एक भी एक्शन डायरेक्टर नहीं आया. भगवान का शुक्र है कि उन्होंने मुझे इतनी हिम्मत दी कि मैं उसे बचा सका …और दिन बीत गया.’