हाल ही में आयी खबरों के मुताबिक पवित्र रिश्ता की जगह एक नये शो कुमकुम-भाग्य लेने वाला है और पवित्र रिश्ता नये समय पर लोगों का मनोरंजन करेगा. इस खबर पर खुद टेलीविजन क्वीन एकता कपूर ने मोहर लगा दी है. कुमकुम भाग्य जेन ऑस्टन लिखित अंगरेजी उपन्यास ‘सेंस एंड सेंसिबिलिटी’ से प्रेरित है. अगर इस शो को इस उपन्यास का हिंदी संस्करण कहें तो कतई गलत नहीं होगा.
यह कहानी एक ऐसी मां की है जो एक मैरिज हॉल चलाती है और अपनी दो बेटियों के बड़े होने की राह ताक रही है. एकता कपूर की मानें तो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘कहानी घर घर की’ के बाद यह शो उनके दिल के काफी करीब है. फिलहाल इस विषय में एकता और कुछ भी कहने से बच रही हैं लेकिन उनका दावा है कि यह शो अपने अंदर एक पैशनेट लव स्टोरी को समेटे हुए है जो भारतीय दर्शकों के लिए काफी नया होगा.