ऐसा पहली बार हो रहा है कि टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के घर में बने रिश्ते बाहर भी रंग ला रहे हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं बिग बॉस सीजन सात के दौरान गौहर खान और कुशाल टंडन के बीच पनपते रिश्ते की. कुशाल और गौहर ने घर में रहने के दौरान ही ये एलान कर दिया था कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और अब शो के खत्म होने के बाद भी इनका प्यार खत्म नहीं हुआ. नए साल पर दोनों गोवा में साथ छुट्टियां मना रहे हैं.
अब इन दोनों को लेकर जो खबरें आ रही है वो ये है कि ये दोनों जल्द ही शादी कर सकते है. जी हां, इन दिनों नए साल के जश्न मनाने के साथ-साथ दोनों गोवा में साथ छुट्टियो का आंनद ले रहे है. बिग बॉस विनर गौहर और कुशाल ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर अपनी गोवा ट्रिप की कुछ फोटो अपलोड की है.
फोटो से साफ पता चलता है कि ये दोनों बहुत खुश हैं और इस रिश्ते को आगे बढाने के कगार पर हैं. बिग बॉस जीतने के बाद गौहर अपना नया साल कुशाल के साथ गोवा में मना रही हैं.
आपको बता दे कि बिग बॉस सीजन सात के दौरान गौहर खान और कुशाल टंडन का प्यार का सिलसिला शुरू हुआ. इस शो के दौरान कुशाल और गौहर ने घर में रहने के दौरान ही ये ऎलान कर दिया था कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं.