सियोल :बुसान में आयोजित एक समारोह में भारत की सृष्टि राणा को वर्ष 2013 के मिस एशिया पैसीफिकवर्ल्डके खिताब से नवाजा गया, जहां पिछले वर्ष की विजेता हिमांगिनी सिंह यादु ने उन्हें यह ताज पहनाया.यह लगातार दूसरा मौका है, जब मिस एशिया पैसीफिक विश्व सुंदरी का खिताब भारत की झोली में गया है.
फरीदाबाद की रहने वाली 21 वर्षीय राणा को विभिन्न देशों की 49 प्रतियोगियों ने चुनौती दी, लेकिन इस भारतीय सुंदरी ने इन सब को पछाड़ते हुए यह ताज अपने नाम किया.