लॉस एंजिलिस : पॉप स्टार मारिया पार्कर के बारे में खबर है कि वह आस्ट्रेलियाई अरबपति जेम्स पार्कर के साथ डेटिंग कर रही हैं. कैरी और पार्कर को साथ-साथ चलते और मुस्कुराते हुएदेखा जा सकता है.
एस शोविज की खबर के मुताबिक, कैरे (45) और पार्कर की तस्वीर सामने आयी है जिसमें वह इटली के कापरी की सडक पर एक दूजे का हाथ पकडे नजर आ रहे हैं. यह जोडी पार्कर के याच में ठहरी हुई है और वे कान और सेंट ट्रोपेज में छुट्टियां मनाएंगे.