बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल मल्लिका शेरावत के शो "द बैचलरेट इंडिया" मेरे ख्यालों की मल्लिका में अतिथि कलाकार बन सकते हैं. बॉलीवुड में चर्चा है कि शो के आयोजकों ने सत्री देओल को इस शो में अतिथि कलाकार के तौर पर हिस्सा लेने के लिए कहा है. लाइफ ओके के जनरल मैनेजर अजित ठाकुर ने कहा कि मैं सन्नी देओल से इस शो के सिलसिले में मिला था और उनसे अतिथि कलाकार बनने की गुजारिश की थी.
हम इस शो के लिए रियल मैन की तलाश कर रहे थे. उल्लेखनीय है कि द बैचलरेट इंडिया मेरे ख्यालों की मल्लिका के जरिये मल्लिका शेरावत अपने ख्वाबों के राजकुमार की तलाश करेंगी. यह शो अमेरिका के मशहूर रियलिटी डेटिंग शो द बैचलर का हिंदी संस्करण होगा. इस शो में रोहित रॉय एंकर का किरदार निभायेंगे.
बताया जाता है कि इस शो में 30 प्रतियोगी हिस्सा लेंगे, जिनमें से मल्लिका अपना वर चुनेंगी. इससे पूर्व इसी तरह के शो में टेलीविजन अभिनेत्री रतन राजपूत और राहुल महाजन और राखी सावंत ने भी अपने जीवन साथी का चुनाव किया था. लाइफ ओके पर यह शो 7 अक्तूबर से प्रसारित होगा.