रियलिटी शो ‘बिग बास’ के प्रतिभागियों की घोषणा अभी भले ही नहीं हुई हो लेकिन चर्चा है कि लोकप्रिय टीवी कलाकार गुरदीप कोहली, प्रत्यूषा बनर्जी और कुशल टंडन इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं.लोकप्रिय कार्यक्रम ‘संजीवनी’ में डाक्टर जूही का किरदार निभाने वाली गुरदीप वर्ष 2012 की फिल्म ‘राउडी राठौर’ में पुलिसकर्मी की भूमिका में थीं.
गुरदीप ने रियलिटी शो के सातवें सत्र में अपनी उपस्थिति की पुष्टि या इंकार किये बगैर पीटीआई से कहा, ‘‘मैं इस बारे में बात नही कर सकती..मैं कुछ भी खुलासा नहीं कर सकती.’’गुरदीप के अलावा ‘बालिका वधू’ में वयस्क आनंदी की भूमिका निभाने वाली प्रत्यूषा के भाग लेने की भी चर्चा है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं कुछ भी बात नहीं कर सकती..कोई टिप्पणी नहीं.’’‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में विराट का किरदार निभाने वाले कुशल ने भी इस शो में भाग लेने की पुष्टि नहीं की.