न्यू यार्क : बार में हुए झगडे के दौरान रैपर निकी मिनाज के टूर मैनेजर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस झगडे में उनके एक अन्य सहयोगी गंभीर रुप से घायल हो गए. मिनाज और पुलिस ने इस बात की जानकारी दी.सफल महिला गायिकाओं में शुमार मिनाज ने कहा कि उनके दल के दो सदस्यों को फिलाडेलफिया में चाकू मार दिया गया. यह लोग वहां 16 मार्च से स्टॉकहोम में शुरु होने जा रहे दौरे की तैयारी कर रहे थे.
मिनाज ने कल ट्विटर पर लिखा,’ एक की मौत हो गई है. वे केवल वहां रिहर्सल की तैयारी के लिए दो दिन रुकने वाले थे. पुलिस ने बताया कि ‘चे’ बार एंड ग्रिल’ में मध्यरात्रि के बाद झगडा हो गया. हमलावर ने पीडित पर चाकू के कई वार किये. पीडित को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
झगडे में घायल हुए अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जाती है. पुलिस ने अनुसार, कथित हमलावर लगभग 30 साल का था और वह एक गहरे सुनहरे रंग की बुईक लेजाब्रे कार से फरार हो गया.
हालांकि पुलिस ने पीडित की पहचान नहीं बताई लेकिन रैपर फैबोलस ने मृतक की पहचान मिनाज के टूर मैनेजर डेवोन पिकेट के रुप में की. फैबोलस के अनुसार, घायल व्यक्ति पिकेट का सहयोगी एरिक पार्कर था.