रियेलिटी शो ‘बिग बॉस हल्ला बोल’ से रविवार को बेदखल हुई अभिनेत्री सना खान का कहना है कि वो दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए वह एजाज खान जैसा बर्ताव नहीं कर सकती. घर में हर कोई लड़ाई और गड़बड़ पैदा करने की कोशिश करता है. सना की इंट्री घर में एक चैलेंजर के तौर पर हुई थी.
आपको बता दें कि सना खान घर में महज दो ही हफ्ते का समय बिता पाई. वह शो से बेदखल किये जाने के लिए राहुल महाजन और संभावना सेठ के साथ नॉमिनेट की गई थी. वहीं सना ने आगे बताया कि,’ घर में शो मचाने और चिल्लाने वालों की जरूरत है, इसलिए मुझ जैसी इंसान घर में ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई.’
सना ने आगे बताया कि,’ वहां हर कोई अपनी पब्लिसिटी करने के लिए हंगामे और झगड़े को तूल देता है. मैं एजाज खान की तरह नहीं हो सकती जो शो में देर तक टिके रहने के लिए उग्र बर्ताव से लोगों का मनोरंजन करते हैं. उनसे मेरा कोई मुकाबला नहीं है. मेरे काम करने का तरीका उनसे बिल्कुल अलग है.’
शो में प्रति भागियों के बारे में बात करते हुए सना खान ने कहा कि,’ बिग बॉस के घर में सभी लोग झूठे हैं. मैंने किसी के अंदर वास्तविक भावनाओं को नहीं देखा. सभी लोग हर दूसरे दिन अपना ग्रुप बदलते हैं और यहां-वहां सबके बारे में बात करते हैं.’