इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ताजा स्पॉट फिक्सिंग मामले को ध्यान में रखते हुए अपराध धारावाहिक श्रृंखला ‘शैतान : ए क्रिमिनल माइंड’ में एक कड़ी अपहरण, फिरौती और हत्या से गुंथे हुए मैच फिक्सिंग की कहानी पर प्रसारित होगी.
मनोरंजन चैनल ‘कलर्स’ पर प्रसारित होने वाला यह धारावाहिक सत्य घटनाओं पर आधारित होता है. मैच फिक्सिंग पर आधारित धारावाहिक के शनिवार को प्रसारित होने वाली कड़ी में दो युवा खिलाड़ियों की कहानी होगी, जिसमें सट्टा हारने के बाद सट्टेबाज को ढेर सारे रुपयों को लौटाने के लिए दोनों युवक सट्टेबाज के भतीजे का अपहरण कर लेते हैं और बाद में पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर देते हैं.
इस धारावाहिक को प्रस्तुत करने वाले अभिनेता शरद केल्कर ने कहा, "इस तरह की कहानियों से हम दर्शकों को परिस्थितियों के बारे में समझाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि वह जीवन के विभिन्न पहलुओं के प्रति अतिरिक्त रूप से सजग रहें."