सुप्रसिद्ध लोक गायिका देवी अपनी तमाम व्यस्तताओं के बावजूद हमेशा अपनी गायिकी का धमाका करती रहती हैं. इस बार उनका कांवर भजन रिलीज हुआ है, जिसका टाइटल है-‘रंग चढ़ा है मुझ पर केसरिया’. टाइटल गीत संतोषुरी ने मस्त अंदाज में लिखा है. देवी की आवाज का तो ऐसे भी कोई सानी नहीं है पर इस गीत को देवी ने अपना शत-प्रतिशत दिया है और इसे श्रोताओं की पहली पसंद बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। गाने का संगीत चंदन सिंह ने दिया.
देवी कहती हैं कि, ‘कांवर एक मासीय त्योहार है जिसका संबंध लोगों की धार्मिक आस्था से है. आस्था में बड़ी शक्ति छुपी होती है, और यही कारण है कि लोग कंधे पर कांवर लेकर लम्बी दूरी की यात्रा हंसते-खेलते पूरी कर लेते हैं. उनकी भक्ति में उत्साह भरने का काम कर्णप्रिय शिव भजन और कांवर गीत करते हैं. हमेशा से कोशिश रहती है कि मैं अपने कांवर गीतों के माध्यम से अपने कांवरियां भाई-बहनों और बड़े-बुजुर्गों की सेवा करती रहूं.’