ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली के बेटे कार्थिकेय ने सगाई कर ली है. उन्होंने दक्षिण फिल्मों के अभिनेता जगपती बाबू की भतीजी पूजा प्रसाद से सगाई की. इस सेरेमनी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे. मेहमानों की लिस्ट में साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी भी शामिल थे. कार्थिकेय ने अपनी और पूजा की एक तसवीर शेयर कर अपनी सगाई की खबर शेयर की है.
साथ ही कार्थिकेय ने सगाई में शामिल हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया है. बताया जा रहा है कि दोनों इस साल दिसंबर महीने में शादी कर सकते हैं.
Yesss!! Very excited to dive into this new phase of my life with the love of my life! Pooja❤️
Thank you for the all love that you have been pouring. Can’t thank you all enough! Love always! ❤️🙏 pic.twitter.com/FybOavQosD— S S Karthikeya (@ssk1122) September 5, 2018
कार्थिकेय ने ट्विटर पर लिखा,’ येस, जिंदगी की नयी पारी शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हूं, मुझे इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया, सबको थैंक्स नहीं कर सकता लेकिन सभी के लिए प्यार.’
कार्तिकेय बाहुबली में यूनिट डायरेक्टर रह चुके हैं. वहीं पूजा एक जानीमानी सिंगर हैं. उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई गाने गाये हैं. बता दें कि दोनों अपनी जिंदगी की नयी शुरूआत करने के लिए के लिए काफी एक्साइटिड हैं.
बता दें कि राजामौली जल्द अपनी फिल्म ‘आरआरआर’ की शूटिंग शुरू करनेवाले हैं. इस फिल्म में तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा नजर आनेवाले हैं. फिल्म को डीवीवी एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है.