मुंबई : संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘राम लीला’ में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकीं लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री बरखा बिष्ट का मानना है कि टेलीविजन ने प्रगति नहीं की है क्योंकि अधिक लोगों द्वारा देखे जाने वाले मनोरंजन कार्यक्रम आम धारावाहिक की तरह हैं.
बरखा ने कहा, ‘‘जितना मैने सोचा था टीवी ने उतनी उन्नति नहीं की है. बहुत सारे कार्यक्रम अलग हटकर हैं फिर भी अधिक लोगों द्वारा देखे जाने वाले मनोरंजन कार्यक्रम आम धारावाहिक की तरह हैं. दुर्भाग्यवश, टीवी विषय वस्तु के मामले में अधिक आगे नहीं बढ पाया है.’’ बरखा का मानना है कि अभिनेता अनिल कपूर का ‘24’ और महानायक अमिताभ बच्चन का आनेवाला टीवी कार्यक्रम ‘युद्ध’ दर्शकों के लिए होगा. उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं जानती की टीआरपी के मामले में कार्यक्रम ‘24’ ने कितना अच्छा प्रदर्शन किया है. मुङो यह कार्यक्रम पसंद आया. मेरा मानना है कि अलग तरह के कार्यक्रम दर्शकों के सामने प्रस्तुत करना चाहिए.
वर्तमान में, दर्शकों की सोच कुछ खास तरह के कार्यक्रम के साथ ठहर गई है. नियमित रुप से चलने वाले कार्यक्रम में बदलवा होना चाहिए.’’ विषय वस्तु अच्छी नहीं होने के कारण बरखा टीवी धारावाहिकों से दूर हैं.