11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूस की सांसद की सलाह, फुटबॉल वर्ल्ड कप के दौरान विदेशी पुरुषाें से संसर्ग न करें रूसी महिलाएं

मिश्रित नस्ल के बच्चों से बचने के लिए दी ऐसी सलाहअतीत के कड़वे अनुभव हैं इसकी वजह मॉस्को : रूस में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप को लेकर पूरी दुनिया में उत्साह है. गुरुवार को औपचारिक रूप से फुटबॉल वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है. लेकिन, इस बीच रूस की एक वरिष्ठ महिला सांसद […]


मिश्रित नस्ल के बच्चों से बचने के लिए दी ऐसी सलाह
अतीत के कड़वे अनुभव हैं इसकी वजह

मॉस्को : रूस में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप को लेकर पूरी दुनिया में उत्साह है. गुरुवार को औपचारिक रूप से फुटबॉल वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है. लेकिन, इस बीच रूस की एक वरिष्ठ महिला सांसद तमारा प्लेटनेवा ने रूसी महिलाओं को बड़ी चेतावनी दे डाली है. उन्होंने रूसी महिलाओं से कहा है कि वे वर्ल्ड कप के दौरान विदेशी पुरुषों से सेक्स रिलेशन बचाने से बचें ताकि मिश्रित नस्ल के बच्चे से बच सकें. उन्होंने रूसी महिलाओं से अपील की है कि वे गैर गोरे पुरुषों के संसर्ग से विशेष तौर पर परहेज करें. उन्होंने कहा कि रूसी महिलाएं जब विदेशी पुरुषों से शादी कर लेती हैं तो उसका अंत सामान्यत: बुरा होता है. वे विदेश में या रूस में फंसी होती हैं, लेकिन अपने बच्चों को पाने में विफल होती हैं.

तमारा प्लेटनेवा रूस में पार्लियामेंट्री कमेटी ऑफ फैमली की हेड हैं और इस नाते वहां के एक प्रमुख रेडिया के माध्यम से संबोधित कर रही थीं. तमारा की यह सलाह 1980 में रूस में हुए ओलिंपिक खेल के अनुभवों से जुड़ा हुआ है. रूस में हुए ओलिंपिक के दौरान विदेश पुरुषों के संसर्ग से गर्भवती हुई महिलाओं द्वारा जन्म दिये गये बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ ओलिंपिक कहा जाता था और उन्हें वहां काफी भेदभाव झेलना पड़ा था.भेदभावझेलनेवाले बच्चों में अधिकतर वैसे बच्चे थे जोरूसीमहिलाओं नेअफ्रीकी,लैटीनअमेरिकी और एशियाई पुरुषों सेहुएसंसर्ग से जने थे. उस समय रूस में बड़े पैमाने पर गर्भनिरोधक उपाय मौजूद नहीं थे.

वहीं, रूस के एक अन्य सांसद ने कहा है कि विदेशी लोग उनके देश में वायरस फैला सकते हैं, इसलिए सावधानी बरतें. रूस में आयोजित हो रहे फीफा वर्ल्ड कप में दुनिया के31 टीम भाग ले रहे हैं और दुनिया भर के लोग इस खेल का लुत्फ उठाने रूस पहुंच रहे हैं. हालांकि फीफा व रूस में फुटबॉल वर्ल्ड कप की आयोजक समिति की ओर से इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें