‘बिग बॉस’ के घर में कई तरह के हंगामे होते हैं जिसकी गूंज बाद तक सुनाई देती है. ऐसा ही कुछ ‘बिग बॉस 6’ की कंटेस्टेंट आशका गोराडिया के साथ भी हुआ था. घर में उनकी सना खान के साथ दोस्ती के कई मतलब निकाले गये. लेकिन अब आशका ने सारी बातें साफ कर दी है. जीटीवी के वीकेंड चैट शो ‘जज्बात…संगीन से नमकीन तक’ मेंटीवी की चर्चित हस्तियां जूही परमार और आशका गोराडिया नजर आयेंगी.
दोनों अभिनेत्रियों ने इस शो के होस्ट राजीव खंडेलवाल के साथ जिंदगी के कई राज खोले. कई रियेलिटीज शो का हिस्सा रह चुकीं जूही और आशका ने अपने निजी अनुभवों से बड़े ही दिलचस्प खुलासे किये.
आशका ने कहा,’ मेरी सेक्सुअलिटी को रियेलिटी शो में गलत तरीके से पेश किया गया है. मेरे परिवार और मेरे लिये यह बेहद शर्मिंदगी की बात थी. मैं शो में एक अन्य प्रतिभागी के शरीर पर बाम लगा रही थी क्योंकि उसे एलर्जी हो गई थी. हम नेशनल टेलीविजन पर थे और मैं उसे असहज महसूस नहीं कराना चाहती थी इसलिए मेरे हाथ कंबल के अंदर थे. लेकिन उन्होंने उसे ऐसा दिखा दिया जैसे हम दोनों के बीच कुछ चल रहा है.’
उन्होंने आगे बताया,’ उस समय, मैं घर के अंदर थी और शो के फॉरमेट की वजह से अपना पक्ष नहीं रख सकती थी. मेरी मां जब मेरे पास आई और उन्होंने मुझसे कहा कि किस तरह शो पर मुझे दिखाया गया है ? किस तरह सबने मेरी सेक्सुअलिटी पर उंगली उठानी शुरू कर दी. लेकिन मेरे शो के होस्ट, मेरे दोस्त और पूरा मीडिया मेरे बचाव में आया और स्थिति से उबारने की पूरी कोशिश की. इसलिये मैं इस मौके पर यह कहना चाहती हूं कि मैंने एक पुरुष से शादी की है और मैं बेहद खुश हूं.’ बता दें कि शो के दौरान सना खान के साथ उनकी दोस्ती के गलत मतलब निकाले गये थे.
जूही परमार ने कहा,’ मैंने जो शो किया वो कपल्स पर आधारित था और उस फुटेज को बिल्कुल ही अलग तरीके से एडिट किया गया. मेरी छवि को नकारात्मक बनाकर पेश किया गया जबकि सचिन को ‘बेचारा’ बनाकर. मुझे बहुत हैरानी हुई कि मुझे पर्दे पर खलनायिका बनाकर पेश किया जा रहा है. वह अनुभव अच्छा नहीं था.’
शो के दौरान जूही और आशका की बेजोड़ केमिस्ट्री और दोस्ती दर्शकों के लिए देखने लायक होने वाली है. फिटनेस की दीवानी आशका ने योग को लेकर अपने प्यार और जुनून के बारे में भी बताया.