-1970 विश्व कप
ग्रुप मुकाबले में ब्राजील की भिड़ंत इंग्लैंड से हुई. ब्राजील की टीम जीती, लेकिन मैच यादगार रहा. इंग्लैंड के गोलकीपर के शानदार प्रदर्शन के कारण, जिन्होंने कई गोल बचाये. इस हार के बावजूद इंग्लैंड की टीम ब्राजील के साथ नॉकआउट स्टेज तक पहुंच गयी.
क्वार्टर फाइनल मैच में इटली ने मेजबान मैक्सिको को 4-1 से पीटा, तो ब्राजील ने पेरू को 4-2 से मात दी. उरुग्वे ने सोवियत संघ की सशक्त टीम को पछाड़ा, लेकिन सबसे जोरदार मैच हुआ पश्चिम जर्मनी और इंग्लैंड के बीच. पश्चिम जर्मनी की टीम को बदला लेने की कोशिश में थी ही, लेकिन इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की और 2-0 की बढ़त ले ली, लेकिन अति विश्वास में बॉबी चार्ल्टन और मार्टिन पीटर्स को बैठाने का फैसला गलत साबित हुआ और जर्मनी ने आखिरकार 3-2 से जीत हासिल कर ली. इटली और पश्चिम जर्मनी के बीच हुआ सेमीफाइनल मैच काफी यादगार रहा.
जबरदस्त मुकाबले में इटली ने पश्चिम जर्मनी को 4-3 से हराया, जबकि ब्राजील ने उरुग्वे को 3-1 से मात दी. फाइनल के पहले हाफ में इटली ने ब्राजील पर लगाम लगाये रखा और पेले के 18वें मिनट में दागे गोल की बराबरी भी कर दी, लेकिन दूसरे हाफ में ब्राजील की टीम ने थक चुकी इटली की टीम को काफी परेशान किया और एक के बाद एक तीन गोल किये.
ब्राजील ने इटली को 4-1 से हराया और तीसरी बार विश्व कप का खिताब जीता. इस वर्ष ब्राजील के कोच थे मारियो जगालो. जगालो के साथ खास बात ये रही कि इससे पहले 1958 और 1962 में ब्राजील ने जब विश्व कप जीता था, उस समय जगालो ब्राजील की टीम में शामिल थे और इस साल एक कोच के रूप में टीम के साथ थे.