11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्‍यों अचानक रातोंरात बंद हुआ क्राइम शो ”सावधान इंडिया”, ये है वजह

टीवी के सुपरहिट क्राइम शो ‘सावधान इंडिया’ के फैंस के लिए बुरी खबर है. शो को रातोंरात बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. एंटरटेनमेंट चैनल ‘स्‍टार भारत’ ने शो के मेकर्स को फैसला सुनाते हुए आदेश दिया है कि वे इसकी शूटिंग रोक दें. बता दें कि इस शो को लगभग 11 […]

टीवी के सुपरहिट क्राइम शो ‘सावधान इंडिया’ के फैंस के लिए बुरी खबर है. शो को रातोंरात बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. एंटरटेनमेंट चैनल ‘स्‍टार भारत’ ने शो के मेकर्स को फैसला सुनाते हुए आदेश दिया है कि वे इसकी शूटिंग रोक दें. बता दें कि इस शो को लगभग 11 अलग-अलग प्रोडक्‍शन हाउस मिलकर बनाते हैं.

टेली चक्‍कर में छपी खबर के अनुसार, स्‍टार भारत को ‘सावधान इंडिया’ की प्रस्‍तुतीकरण को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं. शो में जुर्म की घटनाओं को दिखाने के तरीके पर सवाल उठाये जा रहे थे. यही वजह है कि चैनल को फौरान शो को बंद करने का फैसला लेना पड़ा है.

गौरतलब है कि स्‍टार भारत की नीति के अनुसार, चैनल में ऐसे शोज दिखाये जायेंगे जिससे ग्रामीण इलाकों की जनता जुड़ सके. यही कारण है कि काल भैरव, निमकी मुखिया और साम दाम दंड भेद जैसे सीरीयल्‍स को प्रमुखता दी जा रही है.

लेकिन यह चौंकानेवाला है कि पिछले चार सालों से टीवी दर्शकों का पसंदीदा शो बने रहने के बावजूद इस शो को बंद करने का फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि जब ‘लाइफ ओके’ को ‘स्‍टार भारत’ के नाम से रीलॉन्‍च किया गया तो केवल सावधान इंडिया शो को नये चैनल पर जारी रखा गया.

सबसे पहले इस शो को ‘लाइफ ओके’ चैनल पर क्राइम अलर्ट के नाम से शुरू किया गया था. 23 जुलाई 2012 में इस शो को ‘सावधान इंडिया : इंडिया फाइट्स बैक’ के नाम से लाइफ ओके पर दोबारा शुरू किया गया. इस शो को सुशांत सिंह होस्‍ट करते हैं.

सुशांत सिंह के अलावा पूजा गौर, गौरव चोपड़ा, मोहनीश बहल, शिवानी तोमर, प्रत्‍युषा बनर्जी, हितेन तेजवानी और दिव्‍या दत्‍ता शो को गेस्‍ट एंकर के तौर पर नजर आ चुके हैं.

‘स्‍टार भारत’ ने लॉन्चिंग के छह महीने के भीतर ही जबरदस्‍त लोकप्रियता हासिल कर ली है. टीआरपी चार्ट्स में कलर्स के बाद यह चैनल दूसरे नंबर पर है. हाल ही में खराब प्रदर्शन करनेवाले शो ‘आयुष्‍मान भव’ और ‘जय कन्‍हैया लाल की’ को ऑफ एयर कर दिया गया है. अब सावधान इंडिया का बंद होना दर्शकों को मायूस तो करेगा ही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें