मुंबई: सोशल मीडिया सेंसशन ढिंचैक पूजा एकबार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल वे जल्द ही सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 11’ में इंट्री करने जा रही है. लेकिन इस विवादित शो में इंट्री करने से पहले ढिचैंक पूजा ने अपना नया गाना ‘अफरीन फातिमा बेवफा है’ रिलीज कर दिया है. ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ गाने से चर्चा में आई ढिंचैक पूजा आज शो से बाहर हो चुके कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा के साथ घर में इंट्री करेंगी.
उनका यह गाना ‘सोनम गुप्ता बेवफा है..’ से इन्पायर्ड लगता है. शुक्रवार रात को यह गाना यूट्यूब चैनल पर जारी किया था जिसे अब तक 60 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. 2 मिनट के इस गाने में ढिंचैक पूजा आफरीन फातिमा के बेवफाई के किस्से सुना रही हैं. गाने के नाम की तरह इसके लिरिक्स भी अटपटे है.
पिछले दिनों खबरें थी कि ढिंचैक पूजा ने बिग बॉस के ऑफर को ठुकरा दिया था. लेकिन हाल ही में उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया कि, पहली बार जब मुझे बिग बॉस की तरफ से फोन आया था तो मैं अपने नये गाने में बिजी थी. इसलिए मैंने शो में जाने से साफ इनकार कर दिया.’
उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि,’ अब मेरा गाना बनकर तैयार हो चुका है. बिग बॉस ने जब दोबारा मुझे अप्रोच किया और मैंने इसमें आने का फैसला कर लिया. बिजी शेड्यूल के कारण मैंने यह सीजन अब तक फॉलो नहीं किया. हालांकि जितना भी देखा है उसे मैंने खूइ इंज्वॉय किया है.’
https://www.youtube.com/watch?v=NLFGpkWFBDk
सलमान से जुड़े सवाल पर ढिंचैक पूजा ने कहा था कि, मेरी फैमिली और मेरे फ्रेंड्स इस बात का लेकर एक्साइटिड है कि मैं सलमान खान से मिलनेवाली हूं. सलमान से मिलने और बात करने के लिए मैं खुद भी बहुत एक्साइटिड हूं. शो के जरिये मैं उन्हें और अच्छे से जान पाउंगी.’
बता दें आज ढिंचैक पूजा मॉडल और रियलिटी शो स्प्लिट्सविला के कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा के साथ इंट्री करनेवाली हैं. ढिंचैक पूजा ‘सेल्फी मैंने ले ली है…’ से लाइमलाइट में आई थी, जिसके बाद दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर…, स्वैग वाली टोपी…, बाबू दे दे थोड़ा कैश… जैसे गानों से चर्चा बटोर चुकी हैं. अब बिग बॉस के अंदर भी उनके गाने सुनने को मिलेंगे.