धारावाहिक ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ के सेट पर अब तक बरुण सोबती और अभिनेत्री रितु शिवपुरी के बीच कोल्ड वार की खबरें आती रहती थीं.लेकिन अब शो से जुड़ा हर शख्स बरुण से नाराज है. हर किसी ने सेट पर उनसे दूरी बना ली है. दरअसल, बीते दिनों बरुण का जन्मदिन था. एक दिन पहले उनके कुछ दोस्त सेट पर उन्हें बर्थ डे सरप्राइज देने पहुंचे थे. बरुण के दोस्तों के साथ मिलकर पूरी यूनिट ने उनका प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया था. शूटिंग भी कुछ घंटों के लिए रुक गयी थी, लेकिन सभी खुश थे क्योंकि बर्थ डे सेलिब्रेशन का मौका जो था.
सेलिब्रेशन यहीं नहीं थमा. उन्होंने अगले दिन छुट्टी ले ली, क्योंकि वह जन्मदिन पर काम करना पसंद नहीं करते. लेकिन खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा. बरुण शूटिंग पर नहीं आये, लेकिन पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी. उन्होंने अपने सींस किये, लेकिन अगले दिन उन्हें बरुण के साथवाले सीन फिर से करने पड़े.
वह भी डबल शिफ्ट में, क्योंकि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलाइज की हड़ताल चल रही है. शूटिंग बाधित हो सकती थी, इसलिए मेकर्स कुछ एपिसोडस के बैकअप बना लेना चाहते थे. बरुण के छुट्टी लेने से यूनिट को डबल शिफ्ट में काम करना पड़ा, जिससे सभी नाराज हो गये हैं.