Priyanka Gandhi Visit in Prayagraj Phaphamau: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचीं. वह बमरौली एयरपोर्ट से फाफामऊ गोहरी गांव पहुंचीं थीं. दरअसल, गोहरी गांव में पीड़ित दलित परिवार से वह मिलना चाहती थीं. इस परिवार के चार लोगों की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई थीं.
गुरुवार सुबह कांग्रेस की यूपी चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी के जनपद में आने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. आईजी, डीएम, एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. फोरेंसिंक और डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच पड़ताल की. मामले के राजफाश के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गईं हैं. साथ ही, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ को भी लगाया गया है. मृतक के भाई की तहरीर पर गांव के 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है. आईजी डॉ. राकेश सिंह ने इंस्पेक्टर फाफामऊ रामकेवल पटेल व सिपाही सुशील सिंह को निलंबित कर दिया है.
बता दें कि मंगलवार की रात को प्रयागराज में जमीन की रंजिश में नाबालिग दलित से सामूहिक दुष्कर्म कर पूरे परिवार की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. फाफामऊ थाना क्षेत्र के गांव में इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम मंगलवार रात दिया गया. दो दिन तक चारों शव घर में ही पड़े रहे और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी.