UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में नकुड़ सीट पर हाई-वोल्टेज फाइट दिख सकती है. इस सीट के मौजूदा विधायक और मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने बीजेपी छोड़ दी है. डॉ. धर्म सिंह सैनी दिग्गज नेता माने जाते हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में डॉ. धर्म सिंह सैनी ने नकुड़ सीट पर जीत हासिल की थी. इस बार नकुड़ विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के लिए खुशी लेकर आएंगे, इसका ऐलान 10 मार्च को रिजल्ट डे के साथ हो जाएगा. नकुड़ सीट पर 14 फरवरी को मतदान तय है.
चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ चुके हैं डॉ. सैनी
नकुड़ विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में आती है. साल 2017 में नकुड़ विधानसभा में हुए चुनाव में करीब 37 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. उस चुनाव में बीजेपी से डॉ. धर्म सिंह सैनी ने कांग्रेस के इमरान मसूद को 4057 वोट के अंतर से हराने में सफलता हासिल की.
इस बार धर्म सिंह सैनी बीजेपी छोड़ चुके हैं. इमरान मसूद भी नकुड़ सीट पर कांटे की टक्कर देते रहे हैं. ऐसे में नकुड़ विधानसभा का चुनाव दिलचस्प होता दिख रहा है. सभी की नजरें इस सीट पर टिकी हुई हैं.
सैनी और इमरान मसूद में कांटे की टक्कर
दिलचस्प बात यह है कि धर्म सिंह सैनी ने 2017 में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी. 2012 के विधानसभा चुनाव में धर्म सिंह सैनी ने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. दोनों ही चुनावों में धर्म सिंह सैनी का मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान मसूद से ही हुआ था.
किस दिन मतदान और मतगणना?
मतदान- 14 फरवरी
मतगणना- 10 मार्च
2017 में उम्मीदवार - पार्टी - रिजल्ट - वोट मिले
डॉ. धर्म सिंह सैनी- भाजपा- विजेता- 94,375
इमरान मसूद- कांग्रेस- उपविजेता- 90,318
2012 में उम्मीदवार - पार्टी - रिजल्ट - वोट मिले
डॉ. धर्म सिंह सैनी- बसपा- विजेता- 88,828
इमरान मसूद- कांग्रेस- उपविजेता- 84,498