JAC Board 12th Result 2023 LIVE Updates: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक के साथ-साथ इंटर साइंस का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इंटर कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट अलग से जारी होगा. रिजल्ट देखने की आधिकारिक वेबसाइट और जरूरी गाइडलाइंस जैक ने जारी कर दिये हैं. जैसे ही जैक अध्यक्ष रिजल्ट की घोषणा करेंगे, स्टूडेंट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com का लिंक एक्टिवेट कर दिया जायेगा. स्टूडेंट्स वहां अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. JAC Board 12th Result 2023 से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ...
सीएम हेमंत सोरेन ने मैट्रिक और इंटर साइंस में पास छात्रों को बधाई दी. सीएम ने कहा कि झारखंड एकेडमिक कॉउन्सिल बोर्ड मैट्रिक और इंटर (साइंस) परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. आप सभी नित नई ऊंचाइयों को छुएं, यही कामना करता हूं. इस अवसर पर सभी अभिभावकों और शिक्षकों को भी हार्दिक बधाई देता हूं.
झारखंड बोर्ड ने इंटर साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया है. कुल 81.45 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं.
रिजल्ट जारी करने के लिए सभी तैयारियां पूरी है. शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार भी मुख्य अतिथि के तौर पर जैक भवन में मौजूद हैं. जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो के साथ सचिव के रवि कुमार भी जैक के रिजल्ट की घोषणा करेंग.
झारखंड बोर्ड से इस साल 3,34,286 बच्चों ने इंटर की परीक्षा दी थी. इन लाखों बच्चों को रिजल्ट का इंतजार है. लंबे इंतजार के बाद आज झारखंड बोर्ड का रिजल्ट आने वाला है. बता दें कि इस साल इंटर की परीक्षा में 3,34,286 छात्रों में सबसे ज्यादा छात्र रांची से हैं. रांची से 38913 बच्चों ने इंटर की परीक्षा दी है.
सबसे पहले jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, या jharresults.nic.in पर जाएं.
उसके बाद होम पेज पर Jac 12th Result के लिंक पर क्लिक करें
JAC class 12th result link पर क्लिक करने के बाद लॉगिन करें
सबमिट पर क्लिक करें
आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
भविष्य के उपयोग के लिए हार्ड कॉपी की जांच करें और रखें.
झारखंड बोर्ड आज मैट्रिक के साथ इंटर साइंस का रिजल्ट जारी करेगा. Jac board result 2023 कक्षा 12वीं परीक्षा के परिणामों की तारीख और समय नीचे दिया गया है.
दिनांक: 23 मई, 2023
समय : दोपहर 3 बजे
झारखंड बोर्ड के रिजल्ट जारी होने के खबरों के बीच जैक की ऑफिशियल वेबसाइट डाउन हो गई. बता दें कि झारखंड बोर्ड के नतीजे आज ही जारी होने की उम्मीद है. इस बीच जैक की आधिकारिक वेबसाइट - jac.jharkhand.gov.in डाउन है.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से आयोजित इंटर साइंस की परीक्षा के परिणाम काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगी. जैक के चेयरमैन ऑनलाइन रिजल्ट जारी करेंगे. इसके साथ ही जैक की साइट पर रिजल्ट का लिंक jac exam results एक्टिवेट हो जायेगा. यहां से आप अपना रिजल्ट देख भी सकेंगे और डाउनलोड भी कर सकेंगे.
सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
अब झारखंड बोर्ड 10वीं व 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट का बटन दबा दें.
जैसे ही रोल नंबर सबमिट करेंगे, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने आ जायेगा.
विद्यार्थी चाहें, तो अपना रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं.
झारखंड बोर्ड इंटर साइंस का रिजल्ट आज जारी हो सकता है. दोपहर 2 बजे के बाद रिजल्ट जारी होने की संभावना है. बता दें कि मैट्रिक व इंटर साइंस के रिजल्ट के बाद इंटर आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट जारी किये जायेंगे. यह दोनों रिजल्ट भी इस सप्ताह के अंत तक जारी होने की संभावना है. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू हुई थी, जो अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक चली थी.
जैक बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी अपने नाम के आधार पर भी अपना रिजल्ट वेबसाइट पर देख पायेंगे. इसकी व्यवस्था झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओरसे की गयी है. इसके लिए विद्यार्थियों को वेबसाइट के लिंक को क्लिक करना होगा और वहां आपको अपने नाम से या रोल नंबर के आधार पर रिजल्ट देखने का मौका मिलेगा. यहां विकल्प चुनकर आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
जैक की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड की परीक्षा में राजधानी रांची में 57 केंद्रों पर सबसे ज्यादा 38913 स्टूडेंट्स ने इंटर की परीक्षा दी थी. झारखंड के 24 जिलों में कितने-कितने बच्चों ने इंटर की परीक्षा दी, पूरी सूची यहां देखें.
जिला छात्रों की संख्या
रांची - 38913
पलामू - 29123
धनबाद - 26324
हजारीबाग - 24675
गिरिडीह - 23837
पूर्वी सिंहभूम - 21268
बोकारो - 21228
गढ़वा - 13502
देवघर - 13191
रामगढ़ - 12174
पश्चिमी सिंहभूम - 11320
गोड्डा - 11027
चतरा - 10702
दुमका - 10672
कोडरमा - 9192
सरायकेला - 8795
गुमला - 8718
साहिबगंज - 7519
लातेहार - 7296
जामताड़ा - 5792
सिमडेगा - 5175
लोहरदगा - 4796
खूंटी - 4647
पाकुड़ - 4400
कुल - 334286
सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
अब झारखंड बोर्ड 10वीं व 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट का बटन दबा दें.
जैसे ही रोल नंबर सबमिट करेंगे, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने आ जायेगा.
विद्यार्थी चाहें, तो अपना रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं.
झारखंड बोर्ड जिस दिन मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट जारी करता है, उसकी वेबसाइट उस दिन क्रैश हो जाती है. एक साथ इतने बच्चे वेबसाइट पर आ जाते हैं कि वेबसाइट खुलती ही नहीं. इसलिए यह जान लेना जरूरी है कि अगर वेबसाइट क्रैश हो जाये, तो क्या करें. अगर आपके साथ ऐसा होता है, तो इस लिंक पर क्लिक करके जान लें कि आप कहां से आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश, तो ऐसे देखें अपना रिजल्ट
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से आयोजित इंटर साइंस की परीक्षा के परिणाम काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगी. जैक के चेयरमैन ऑनलाइन रिजल्ट जारी करेंगे. इसके साथ ही जैक की साइट पर रिजल्ट का लिंक jac exam results एक्टिवेट हो जायेगा. यहां से आप अपना रिजल्ट देख भी सकेंगे और डाउनलोड भी कर सकेंगे.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए