GSEB HSC Gujarat Board 12th Result OUT: गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्रों का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने कक्षा 12वीं यानी हायर सेकेंडरी का रिजल्ट आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिया है. ऐसे में वे सभी छात्र-छात्राएं जो इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, अब अपना परिणाम आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जारी किया गया है. छात्र वहां जाकर अपना सीट नंबर दर्ज कर स्कोरकार्ड देख सकते हैं. इसके अलावा, बोर्ड ने रिजल्ट की डिजिटल मार्कशीट भी पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध कराई है, जिसे छात्र डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं.
इस बार बोर्ड ने विज्ञान (Science), सामान्य (General) और व्यावसायिक (Vocational) तीनों स्ट्रीम्स के नतीजे एक साथ घोषित किए हैं. रिजल्ट चेक करने के बाद छात्र अपनी मार्कशीट का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं, जो आगे की दाखिला प्रक्रिया में काम आएगा.
वेबसाइट से कैसे चेक करें Gujarat Board 12वीं का रिजल्ट ?
- सबसे पहले गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
- होमपेज पर मौजूद ‘Result’ लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपनी स्ट्रीम चुनें — विज्ञान (Science), सामान्य (General) या व्यावसायिक (Vocational).
- फिर दिए गए बॉक्स में अपना सीट नंबर दर्ज करें.
- सभी विवरण सही भरने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट भी ले लें.