25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIT, NIT और IIIT में क्या अंतर है? जानिए, आपके करियर के लिए कौन है सही विकल्प

IIT, NIT और IIIT तीनों ही भारत के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थान हैं, लेकिन इनके फोकस, प्रवेश प्रक्रिया और अवसरों में अंतर है. यह लेख छात्रों को स्पष्ट करता है कि इन संस्थानों में क्या फर्क है और कौन उनके करियर के लिए सही विकल्प हो सकता है.

IIT vs NIT vs IIIT: इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले छात्रों के बीच अकसर यह सवाल उठता है – IIT बेहतर है या NIT या फिर IIIT? तीनों ही संस्थान भारत सरकार के अधीन तकनीकी शिक्षा के प्रतिष्ठित केंद्र हैं, लेकिन इनके उद्देश्यों, कोर्स संरचना, प्लेसमेंट और प्रवेश प्रक्रिया में कुछ महत्वपूर्ण अंतर हैं. आइए समझते हैं इन तीनों के बीच का अंतर.

IIT (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान)

IITs देश के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान हैं. ये संस्थान विश्व स्तरीय रिसर्च, अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं और ग्लोबल प्लेसमेंट के लिए प्रसिद्ध हैं. यहां प्रवेश JEE Advanced के माध्यम से होता है और कंप्यूटर साइंस से लेकर एयरोस्पेस इंजीनियरिंग तक के कोर्स उपलब्ध हैं. देश में कुल 23 IITs हैं.

NIT (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान)

NITs को पहले RECs (Regional Engineering Colleges) कहा जाता था. ये संस्थान भी केंद्र सरकार द्वारा संचालित हैं और पूरे भारत में फैले हुए हैं. NITs में प्रवेश JEE Main के स्कोर के आधार पर होता है. यहां शिक्षा की गुणवत्ता उच्च स्तर की होती है और प्लेसमेंट भी अच्छा मिलता है. देश में कुल 31 NITs हैं.

IIIT (भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान)

IIITs मुख्य रूप से सूचना प्रौद्योगिकी (IT) और कंप्यूटर साइंस पर केंद्रित संस्थान हैं. कुछ IIIT सरकारी हैं, कुछ PPP (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर चलते हैं. यहां प्रवेश भी JEE Main के माध्यम से होता है. डिजिटल इंडिया और तकनीकी युग में इनकी मांग बढ़ी है.

कौन है बेहतर?

अगर आप रिसर्च, अंतरराष्ट्रीय अवसर और व्यापक विषय विकल्प चाहते हैं तो IIT श्रेष्ठ है. अगर आपकी रैंक थोड़ी पीछे है लेकिन आप मजबूत तकनीकी शिक्षा और अच्छी प्लेसमेंट चाहते हैं तो NIT बेहतरीन विकल्प है। वहीं, अगर आप खास तौर पर आईटी या कंप्यूटर साइंस में करियर बनाना चाहते हैं तो IIIT आपके लिए उपयुक्त है.

Also Read: Success Story: पिता लगाते थे चाट-पकौड़े का ठेला, बेटी ने पहना IAS अधिकारी का बैज

Also Read: Success Story: IIM Ahmedabad से किया MBA, आज हैं 21,600 करोड़ की मालकिन

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

जसप्रीत बुमराह

क्या तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस का असर उनके करियर पर पड़ सकता है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub