23.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET Rank Predictor 2025: MBBS, BDS के लिए कौन सा कॉलेज मिलेगा? अपने Score से देखें यहां

NEET Rank Predictor 2025: NEET 2025 का एग्जाम दे चुके उम्मीदवार अब जानना चाहते हैं कि उनके स्कोर पर कौन-सा MBBS या BDS कॉलेज मिल सकता है. इसके लिए NEET Rank Predictor टूल बहुत मददगार है. बस अपना स्कोर डालें और जानें आपको कौन-से गवर्नमेंट या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलने की संभावना है. काउंसलिंग से पहले प्लानिंग आसान हो जाएगी.

NEET Rank Predictor 2025: NEET 2025 की परीक्षा में शामिल होने के बाद हर छात्र यही जानना चाहता है कि मेरे स्कोर से मुझे कौन सा मेडिकल कॉलेज मिल सकता है तो यहां इसका आंसर मिल जाएगा. इसी सवाल का जवाब देता है NEET Rank Predictor 2025. यह एक ऑनलाइन टूल है जिसकी मदद से छात्र अपने संभावित रैंक का अनुमान लगाकर यह जान सकते हैं कि उन्हें MBBS, BDS या अन्य मेडिकल कोर्स के लिए कौन-कौन से कॉलेज मिल सकते हैं. आइए जानें इसके बारे में विस्तार से.

NEET Rank Predictor 2025 कैसे काम करता है?

NEET Rank Predictor एक डेटा-आधारित अनुमान लगाने वाला टूल है जो पिछले सालों के कटऑफ, सीटों की संख्या और उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर आपकी संभावित रैंक बताता है.

इसमें आपको सिर्फ इतना करना होता है:

  • अपना संभावित स्कोर (NEET Marks) दर्ज करना
  • परीक्षा वर्ष चुनना
  • अपना रिजर्वेशन कैटेगरी और स्टेट कोटा डालना
  • इसके बाद यह टूल आपको आपकी एस्टिमेटेड रैंक और कॉलेज ऑप्शन दिखाता है.

कौन-कौन से कॉलेज मिल सकते हैं? (NEET Rank Predictor 2025)

यदि आपने NEET 2025 में 600+ मार्क्स पाए हैं तो आपके पास सरकारी मेडिकल कॉलेज में MBBS पाने का बेहतरीन मौका है. 500-600 मार्क्स के आधार पर कुछ राज्य कोटा वाले सरकारी कॉलेज या अच्छे निजी मेडिकल कॉलेज मिल सकते हैं. 400 से कम स्कोर पर डेंटल कॉलेज (BDS), BAMS या निजी मेडिकल कॉलेज की संभावना रहती है.

रैंक जानने के बाद क्या करें? (NEET Rank Predictor 2025)

रैंक जानने के बाद छात्र अपना अगला कदम प्लान कर सकते हैं जोकि इस प्रकार है:

  • काउंसलिंग प्रक्रिया की तैयारी
  • डॉक्यूमेंट्स एकत्र करना
  • कॉलेजों की लिस्ट बनाना
  • फीस स्ट्रक्चर चेक करना.

यह भी पढ़ें- Lucknow University Admission 2025: लखनऊ यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस एग्जाम शेड्यूल जारी, इस दिन से परीक्षा शुरू

यह भी पढ़ें- Agniveer Bharti 2025: अब नहीं होगा फर्जीवाड़ा, अग्निवीर भर्ती के लिए सेना ने उठाया ये बड़ा कदम

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel