NEET Rank Predictor 2025: NEET 2025 की परीक्षा में शामिल होने के बाद हर छात्र यही जानना चाहता है कि मेरे स्कोर से मुझे कौन सा मेडिकल कॉलेज मिल सकता है तो यहां इसका आंसर मिल जाएगा. इसी सवाल का जवाब देता है NEET Rank Predictor 2025. यह एक ऑनलाइन टूल है जिसकी मदद से छात्र अपने संभावित रैंक का अनुमान लगाकर यह जान सकते हैं कि उन्हें MBBS, BDS या अन्य मेडिकल कोर्स के लिए कौन-कौन से कॉलेज मिल सकते हैं. आइए जानें इसके बारे में विस्तार से.
NEET Rank Predictor 2025 कैसे काम करता है?
NEET Rank Predictor एक डेटा-आधारित अनुमान लगाने वाला टूल है जो पिछले सालों के कटऑफ, सीटों की संख्या और उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर आपकी संभावित रैंक बताता है.
इसमें आपको सिर्फ इतना करना होता है:
- अपना संभावित स्कोर (NEET Marks) दर्ज करना
- परीक्षा वर्ष चुनना
- अपना रिजर्वेशन कैटेगरी और स्टेट कोटा डालना
- इसके बाद यह टूल आपको आपकी एस्टिमेटेड रैंक और कॉलेज ऑप्शन दिखाता है.
कौन-कौन से कॉलेज मिल सकते हैं? (NEET Rank Predictor 2025)
यदि आपने NEET 2025 में 600+ मार्क्स पाए हैं तो आपके पास सरकारी मेडिकल कॉलेज में MBBS पाने का बेहतरीन मौका है. 500-600 मार्क्स के आधार पर कुछ राज्य कोटा वाले सरकारी कॉलेज या अच्छे निजी मेडिकल कॉलेज मिल सकते हैं. 400 से कम स्कोर पर डेंटल कॉलेज (BDS), BAMS या निजी मेडिकल कॉलेज की संभावना रहती है.
रैंक जानने के बाद क्या करें? (NEET Rank Predictor 2025)
रैंक जानने के बाद छात्र अपना अगला कदम प्लान कर सकते हैं जोकि इस प्रकार है:
- काउंसलिंग प्रक्रिया की तैयारी
- डॉक्यूमेंट्स एकत्र करना
- कॉलेजों की लिस्ट बनाना
- फीस स्ट्रक्चर चेक करना.
यह भी पढ़ें- Lucknow University Admission 2025: लखनऊ यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस एग्जाम शेड्यूल जारी, इस दिन से परीक्षा शुरू
यह भी पढ़ें- Agniveer Bharti 2025: अब नहीं होगा फर्जीवाड़ा, अग्निवीर भर्ती के लिए सेना ने उठाया ये बड़ा कदम