Bihar Best College: बिहार में रहकर अगर इंजीनियरिंग करने का सोच रहे हैं तो बेस्ट कॉलेज के बारे में पता होना जरूरी है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच काफी बेहतर करियर ग्रोथ के साथ शानदार सैलरी पैकेज भी देता है. बिहार में भी मैकेनिकल इंजीनियरिंग के कई टॉप कॉलेज हैं. इन कॉलेज में दाखिला लेकर शानदार सैलरी पैकेज पा सकते हैं. ऐसे में आइए मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए बिहार के टॉप कॉलेजों के नाम यहां जानते हैं.
What is Mechanical Engineering: क्या है मैकेनिकल इंजीनियरिंग?
मैकेनिकल इंजीनियरिंग को इंजीनियरिंग का सबसे पुराना ब्रांच कहा जा सकता है. इस ब्रांच में मशीनों के डिजाइनिंग से लेकर रख रखाव तक की पढ़ाई होती है. बता दें कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई देश के लगभग सभी बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज में उपलब्ध है. ऐसे में आइए बिहार के बेस्ट मैकेनिकल इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम आगे देख सकते हैं.
Bihar Best College for BTech Mechanical Engineering
IIT Patna: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Patna) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स कर सकते हैं. यहां चार साल का बीटेक प्रोग्राम के अलावा दो साल का एमटेक कोर्स भी मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में उपलब्ध है. आईआईटी पटना में मैकेनिकल इंजीनियरिंग बीटेक में कुल 70 सीटें हैं. इस कॉलेज में छात्रों का प्लेसमेंट Google में भी हुआ है.
NIT Patna: आईआईटी पटना के अलावा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT Patna) का नाम टॉप मैकेनिकल इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में शामिल है. इस कॉलेज मैकेनिकल इंजीनियरिंग का बीटेक कोर्स उपलब्ध है. प्लेसमेंट की बात करें तो यहां का हाईएस्ट प्लेसमेंट 80 लाख से ज्यादा का देखा गया है. इस कॉलेज के छात्रों को गूगल, मेटा जैसी टॉप कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है.
MIT Muzaffarpur: बिहार में मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT Muzaffarpur) इंजीनियरिंग कोर्स के लिए काफी मशहूर है. इस कॉलेज में प्लेसमेंट के लिए मल्टी नेशनल कंपनियां आती है. यहां मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स कराया जाता है. इसके बीटेक और एमटेक कोर्स उपलब्ध हैं. बता दें कि इस कोर्स को करने के बाद लाखों की सैलरी हासिल कर सकते हैं.