11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LIC की Bima Jyoti पॉलिसी के हैं कई फायदे, ग्राहकों को निश्चित आय के साथ मिलेगा गारंटीड रिटर्न

LIC Bima Jyoti: भारतीय जीवन बीमा निगम ने नयी पॉलिसी बीमा ज्योति लॉन्च की है. इस पॉलिसी में ग्राहकों को एक निश्चित आय के साथ-साथ गारंटीड रिटर्न भी मिलेगा. इस पॉलिसी में बेसिक सम एश्योर्ड एक लाख रुपये है. जबकि, ऊपरी सीमा निश्चित नहीं है. यह पॉलिसी 15 से 20 साल के लिए है.

LIC Bima Jyoti: भारतीय जीवन बीमा निगम ने नयी पॉलिसी बीमा ज्योति लॉन्च की है. इस पॉलिसी में ग्राहकों को एक निश्चित आय के साथ-साथ गारंटीड रिटर्न भी मिलेगा. इस पॉलिसी में बेसिक सम एश्योर्ड एक लाख रुपये है. जबकि, ऊपरी सीमा निश्चित नहीं है. यह पॉलिसी 15 से 20 साल के लिए है.


पॉलिसी अवधि की तुलना में पांच साल कम करना है प्रीमियम का भुगतान

बीमा ज्योति पॉलिसी अवधि की तुलना में प्रीमियम का भुगतान पांच वर्ष कम करना होगा. यदि आप 15 साल की अवधि के लिए पॉलिसी लेते हैं तो आपको प्रीमियम भुगतान अवधि (पीपीटी) 10 साल ही होगी. इसी तरह 16 साल के लिए 11 साल, 17 साल के लिए 12 साल, 18 साल के लिए 13 साल, 19 साल के लिए 14 साल और 20 साल के लिए 15 साल पीपीटी होगी.

प्रति हजार 50 रुपये का मिलेगा गारंटीड बोनस

बीमा ज्योति पॉलिसी प्रतिवर्ष के आखिरी में बेसिक सम एश्योर्ड के अलावा 50 रुपये प्रति हजार गारंटी दे रहा है. इसमें आपको 50 रुपये प्रति हजार सम एश्योर्ड पर गारंटीड बोनस मिलेगा.

न्यूनतम 90 दिनों के शिशु से लेकर 60 साल का व्यक्ति ले सकता है पॉलिसी

बीमा ज्योति पॉलिसी ऑनलाइन खरीदा जा सकता है या किसी एजेंट के जरिये लिया जा सकता है. पॉलिसी में प्रवेश की न्यूनतम आयु 90 दिन है, जबकि, अधिकतम 60 वर्ष है. पॉलिसी की परिपक्वता अवधि न्यूनतम 18 साल है. जबकि, अधिकतम 75 वर्ष है. पॉलिसी में बैक डेटिंग की भी सुविधा है. इसमें आपको मैच्योरिटी सेटलमेंट ऑप्शन की भी सुविधा मिलेगी.

पांच, 10 और 15 साल की किस्तों में मिलेगा परिपक्वता और मृत्यु लाभ का विकल्प

एलआईसी के मुताबिक, बीमा ज्योति पॉलिसी में पांच, 10 और 15 साल की किस्तों में परिपक्वता और मृत्यु लाभ का विकल्प मिलेगा. पॉलिसी में आकस्मिक और विकलांगता लाभ राइडर, गंभीर बीमारी, प्रीमियम माफ राइडर और टर्म राइडर के लाभ के विकल्प भी हैं.

प्रीमियम का गणित

यदि 30 वर्ष का कोई व्यक्ति 15 वर्षों के लिए 10 लाख रुपये की पॉलिसी लेता है, तो उसे पीपीटी 10 वर्षों तक ही देना है. इसके लिए 113609 रुपये वार्षिक, 57415 रुपये अर्धवार्षिक, 29013 रुपये तिमाही या 9671 रुपये मासिक प्रीमियम देना होगा. जीएसटी के साथ पहले साल 117869 रुपये वार्षिक, 59568 रुपये अर्धवार्षिक, 30101 रुपये तिमाही या 10034 रुपये मासिक प्रीमियम देना होगा. जबकि, दूसरे साल से 115739 रुपये वार्षिक, 58492 रुपये अर्धवार्षिक, 29557 रुपये तिमाही या 9852 रुपये मासिक प्रीमियम देना होगा.

गारंटीड रिटर्न और रिस्क कवर

10 लाख रुपये की पॉलिसी पर प्रति वर्ष प्रति हजार 50 रुपये के गारंटीड रिटर्न के अनुसार 50000 रुपये मिलेंगे. अर्थात्, 15 वर्षों में 7,50,000 रुपये मिलेंगे. मेच्युरिटी पर कुल 17,50,000 रुपये मिलेंगे. पॉलिसी पर मृत्यु लाभ 12,50,000 रुपये का मिलेगा. जबकि, रिस्क कवर पहले साल 13 लाख रुपये का होगा. उसके बाद प्रति वर्ष 50 हजार रुपये बढ़ते जायेंगे. अर्थात्, 15वें वर्ष में रिस्क कवर 20 लाख रुपये का होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें