Gold Price Today : यदि आप सोना या चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो एक बार इसकी कीमत पर नजर जरूर डाल लें. जी हां... यूक्रेन संकट के बीच भारतीय बाजारों में सप्ताह के पहले दिन यानी आज सोने की कीमतों में जोरदार उछाल आया है. एमसीएक्स पर नजर डालें तो यहां सोना वायदा मूल्य 1.8% बढ़कर 53,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. आपको बता दें कि यह अपने ऑल टाइम हाई से केवल 2700 रुपये प्रति 10 ग्राम ही अब सस्ता है. यदि आपको याद हो तो अगस्त 2020 में सोना भारतीय बाजारों में 56,200 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था. अब वैश्विक बाजारों में सोने का हाजिर भाव 1.5% बढ़कर 1,998.37 डॉलर प्रति औंस रह गया है.
यदि चांदी की कीमत पर नजर डालें तो एमसीएक्स पर चांदी का आज वायदा भाव 1.5% उछलकर 70173 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच चुका है. हाजिर चांदी 1.7% बढ़कर 26.09 डॉलर प्रति औंस हो गई, वहीं प्लैटिनम 2.3% उछलकर 1,147.19 डॉलर पर नजर आ रहा है.
हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी
इससे पहले पिछले सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोने की कीमत 100 रुपये की तेजी के साथ 51,870 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी. एमसीएक्स में सोना के अप्रैल डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 100 रुपये अथवा 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,870 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था जिसमें 11,727 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
क्या कहते हैं विश्लेषक
बाजार विश्लेषकों की मानें तो कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा था कि शुक्रवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 1,936 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही. अमेरिकी बांड प्रतिफल में गिरावट के साथ साथ मुद्रास्फीति को लेकर चिंता से सोने को समर्थन मिला. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी के मुताबिक, यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर रूस के हमले के बाद निवेशक निवेश के सुरक्षित विकल्प अपना रहे हैं.
Posted By : Amitabh Kumar