13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cruid Oil की कीमतों में गिरावट का फायदा उठाने की फिराक में जुटा ड्रैगन, आयात और भंडारण पर दे रहा जोर

कच्चा तेल (Cruid Oil) की वैश्विक कीमतों में आयी रिकॉर्ड गिरावट का फायदा उठाकर चीन अपना भंडार बढ़ाने में जुटा हुआ है.

बीजिंग : कच्चा तेल (Cruid Oil) की वैश्विक कीमतों में आयी रिकॉर्ड गिरावट का फायदा उठाकर चीन अपना भंडार बढ़ाने में जुटा हुआ है. कोरोना वायरस महामारी के कारण वाहनों का आवागमन तथा कारखानों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहने के बाद भी चीन का कच्चा तेल का आयात मार्च महीने में सालाना आधार पर 4.5 प्रतिशत बढ़ा है. साल की पहली तिमाही के दौरान चीन का कच्चा तेल आयात साल भर पहले की तुलना में पांच फीसदी बढ़ा है.

Also Read: अमेरिका बाजार में गिरा कच्चे तेल का रेट, भारत पर क्या होगा असर

42 लाख बैरल कच्चा तेल मंगाने के लिए 84 टैंकर को भेजा सऊदी अरब : फिच सॉल्यूशंस के वरिष्ठ विश्लेषक (तेल एवं गैस) पीटर ली ने कहा कि इन सब के बाद भी चीन का कच्चा तेल आयात बढ़ता रहा है. कम कीमत से उन्हें भंडार बढ़ाने में मदद मिल रही है. कुछ खबरों में चीन के शिपबिल्डिंग उद्योग के संगठन के हवाले से कहा गया है कि चीन ने मध्य मार्च में कच्चा तेल लाने के लिए 84 टैंकर को सऊदी अरब भेजा. इनमें से हर टैंकर की क्षमता 20 लाख बैरल कच्चा तेल ढोने की है.

कम्युनिस्ट पार्टी के राजनीतिक और न्यायिक आयोग ने सोशल मीडिया पर मानी बात : चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के राजनीतिक और न्यायिक आयोग ने सोशल मीडिया पर कहा कि कच्चा तेल की कीमतें कम होने का चीन के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है.

कच्चे तेल के खेल में चीन को उठाना पड़ रहा था नुकसान : हालांकि वूड मैकेंजी के उद्योग विश्लेषक मैक्स पेट्रो का मानना है कि कच्चे तेल की कीमतें कम होने से ईंधन के मामले में चीन के आत्मनिर्भर बनने की योजना पर असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि चीन की सरकारी तेल कंपनी पेट्रो चाइना को ठीक-ठाक नुकसान हो रहा है. ऐसे में पेट्रो चाइना को अब यह तय करना है कि क्या वह पश्चिमी देशों की तेल कंपनियों की तर्ज पर नये कुओं की खोज में लगने वाले पैसे में कमी लाती है. यदि वह ऐसा करती है, तो नये कुओं के उत्पादन की स्थिति में आने में लंबा वक्त लग सकता है. पीटर ली के अनुसार, चीन का आधिकारिक भंडार करीब 38.5 करोड़ बैरल का है. उन्होंने कहा कि चीन की योजना इसे बढ़ाकर 50 से 60 करोड़ बैरल करने की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें