नयी दिल्ली : मोबाइल कंपनियों के बीच स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को कम कीमत में अधिक से अधिक इंटरनेट डाटा देकर आकर्षित करने की मची होड़ के बीच मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने अब अपने ग्राहकों को महज 100 रुपये में 500 जीबी डाटा उपलब्ध कराने की तैयारी में है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, रिलायंस जियो इस साल के अक्तूबर महीने में ब्रॉडबैंड सेवा जियो फाइबर का व्यावसायिक प्रयोग को लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि 100 जीबी डाटा के साथ जियो का बेस प्राइस 500 रुपये होगा.
इस खबर को भी पढ़ें : रिलायंस जियो के ‘धन धना धन’ ऑफर का लाभ लेने का मौका हुआ खत्म!
गौरतलब है कि पिछले साल के सितंबर महीने में मोबाइल बाजार में प्रवेश करने से पहले ही देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने कमर कस ली है. इसीलिए एयरटेल ने नये ब्रॉडबैंड प्लान पर 1000 जीबी तक बोनस डाटा देने की घोषणा की है. एयरटेल नया ब्रॉडबैंड प्लान 899 रुपये से शुरू होता है.
वहीं, अभी देश की दूरसंचार क्षेत्र की दूसरी कंपनियां जो ऑफर दे रही हैं, उसके मुकाबले जियो का यह ना प्लान आधी कीमत पर उपलब्ध होगी. बताया जा रहा है कि रिलायंस जियो के इस प्लान में उपभोक्ताओं को अन्य कंपनियों से करीब दोगुने से भी अधिक डाटा उपलब्ध कराया जायेगा.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, मुफ्त में इस सेवा के लिए ट्रायल कुछ शहरों में चल रहा है और इसे जून के बाद से बढ़ा दिया जायेगा. इसके साथ ही सितंबर या अक्तूबर में इसका व्यावसायिक प्रयोग को पेश किया जा सकता है. सरकारी कंपनी बीएसएनएल करीब 1 करोड़ उपभोक्ताओं के साथ होम ब्रॉडबैंड सेगमेंट में पहले नंबर पर है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.