मुंबई : देश की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने महत्वपूर्ण मुंबई सर्किल समेत देश भर में 4जी सेवा शुरू कर दी है. आइडिया सेल्यूलर ने यह जानकारी दी. कंपनी अपने मौजूदा ग्राहकों को 10 जीबी 4जी डाटा मुफ्त देगी. नये ग्राहकों के लिये यह पहले तीन महीने के लिए होगा.
इस खबर को भी पढ़ें : आइडिया ने दक्षिणी राज्यों में 4जी सेवा शुरू की
आइडिया ने एक बयान में कहा कि सेवा 2100 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड में है. यह फिलहाल मुंबई सर्किल में 44 लाख ग्राहकों को सेवा दे रही. कंपनी का आय के हिसाब से बाजार हिस्सेदारी 10.2 फीसदी है. इसके साथ ही, आदित्य बिडला समूह की कंपनी ने सभी 20 सर्किल में 4जी सेवा शुरू कर दी है. कंपनी का विलय ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन की भारतीय इकाई में होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.