मुंबई. शेयर बाजारों में चार दिन से चली आ रही तेजी के सिलसिले पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया. वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्चस्तर से नीचे आ गया और 63 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स दिन के उच्चस्तर 30,299.74 अंक तक जाने के बाद 30,111.45 अंक तक नीचे आया. अंतमें सेंसेक्स 62.83 अंक या 0.21 प्रतिशत के नुकसान से 30,188.15 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर से नीचे आया और अंतमें 21.50 अंक या 0.23 प्रतिशत के नुकसान से 9,400.90 अंक पर बंद हुआ.
राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपपीपीए) की ओर से छह दवाओं के मूल्यों में संशोधन और एक दवा के दाम निर्धारित करने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में ही घरेलू बाजारों की चाल सुस्त हो गयी. कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स और निफ्टी सपाट होकर खुले.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.