नयी दिल्ली : देश में सेवा क्षेत्र में नए ऑर्डरो में लगातार तीसरे महीने गिरावट दर्ज की गई है. सेवा क्षेत्र की कंपनियों के परचेजिंग मैनजरों के बीच किए जाने वाले एक मासिक सर्वेक्षण निक्की इंडिया सर्विसेज परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) में यह बात सामने आई है. यह सर्वेक्षण मासिक आधार पर सेवा क्षेत्र की गतिविधियों के रुझान पेश करता है.
जनवरी में यह सूचकांक 48.7 और दिसंबर 2016 में 46.8 था. पीएमआई का 50 से उपर रहना संबंधित क्षेत्र में वृद्धि और 50 से नीचे गिरावट का संकेत है. इस सर्वेक्षण रपट की सहलेखिका और आईएचएस मार्किट में अर्थशास्त्री पॉलीयाना डी लीमा का कहना है कि भारत का सेवा क्षेत्र 2017 के पहले महीने में भी गिरावट के दौर से जूझता रहा. यह लगातार तीसरा महीना है जिबकि इस क्षेत्र की कंपनियों के आर्डर में कमी आई है. सर्वेक्षण के अनुसार दिसंबर से ही साधन लागत मुद्रास्फीति धीमी पड गयी है तथा औसत बिक्री मूल्य कम हुआ है. इसके चलते अगले सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दरों में कटौती करने को प्रेरित हो सकता है. गौरतलब है कि रिजर्व बैंक की अगली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक आठ फरवरी को होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.