नयी दिल्ली : आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने अपने वर्तमान ग्राहकों के लिए ऋण पर ब्याज 0.15 प्रतिशत सस्ता कर दिया है. कंपनी ने आज जारी एक बयान में कहा कि उसने खुदरा ऋणों पर प्रधान दर (आरपीएलआर) 0.15 प्रतिशत घटा दी है. यह दर प्रवासी भारतीयों और पीआईओ कार्डधारकों के लिए भी लागू होगी.
एचडीएफसी नया कर्ज लेने वालों के लिए ब्याज में इस महीने पहले ही कमी की घोषणा कर चुका है. 75 लाख रपए तक के ऋण पर ब्याज घटा कर 8.7 प्रतिशत कर दिया गया है. इससे अधिक के कर्ज पर ब्याज 8.75 प्रतिशत होगा. महिलाओं को ब्याज में 0.05 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.