17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लांच के महज दो दिन बाद 30 लाख बार डाउनलोड हुआ ऐप BHIM, जानें खासियत

नयी दिल्‍ली : नोटबंदी के बाद कैशलेस इंडिया की मुहिम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच ‘भीम ऐप’ देश का सबसे पॉपुलर एंड्रायड ऐप बनकर उभरा है. प्‍ले स्‍टोर में सबसे टॉप पर पहुंचे भीम ऐप को गूगल ने 4.1 रेटिंग दी है. जबकि महज दो दिनों में इस ऐप को 10 लाख से अधिक […]

नयी दिल्‍ली : नोटबंदी के बाद कैशलेस इंडिया की मुहिम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच ‘भीम ऐप’ देश का सबसे पॉपुलर एंड्रायड ऐप बनकर उभरा है. प्‍ले स्‍टोर में सबसे टॉप पर पहुंचे भीम ऐप को गूगल ने 4.1 रेटिंग दी है. जबकि महज दो दिनों में इस ऐप को 10 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है. केवल प्‍ले स्‍टोर से इस ऐप को एक लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है. नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत का कहना है कि स्वदेशी डिजिटल भुगतान एप भीम को अब तक 30 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसके जरिए पांच लाख से अधिक लेनदेन हुए हैं. कांत ने सोमवार को टवीटर पर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा है, ‘भारत में प्लेस्टोर में भीम पहले नंबर का एप बन गया है.’

इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे ऑपरेट करने के लिए इंटरनेट कनेक्‍शन और एंड्रायड फोन की बाध्‍यता नहीं है. *99# टाइप करने के बाद साधारण मोबाइल फोन से भी इस ऐप को ऑपरेट किया जा सकता है. इससे एक बार में 10,000 रुपये तक का पेमेंट किया जा सकता है, जबकि एक दिन में अधिकतम 20,000 रुपये तक का पेमेंट किया जा सकता है.

30 दिसंबर को पीएम मोदी ने इस ऐप को एक कार्यक्रम में लॉन्च किया था. यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) पर आधारित इस ऐप की खासियत है कि, ये सभी बैंकों और वित्तीय संगठनों के लिए कॉमन है.मोदी ने इस ऐप के लांच के अवसर पर पर कहा था कि बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर ने भारतीय अर्थशास्त्र की रूपरेखा तैयार की थी, इसलिए इस ऐप का नाम उन्हीं के नाम पर रखा गया है. तकनीकी तौर पर भी इसे परिभाषित किया गया है ‘भारत इंटरफेस फॉर मनी’ (BHIM).

क्‍या है भीम के अलावे बाकी ऐप्‍स की स्थिति

बाजार में पहले से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए और कई मोबाइल ऐप/वॉलेट उपलब्ध हैं. लेकिन भीम ऐप उन सब से कई मायनों में अलग है. मौजूदा बाजार में सबसे ज्‍यादा प्रचलित ऐप ‘पे टीएम’ को गूगल प्‍ले स्‍टोर ने 4.4 रेटिंग मिली हुई है. इस ऐप को सबसे ज्‍यादा लोगों ने डाउनलोड किया है. पे टीएम को 21,40,521 लोगों ने डाउनलोड किया है. मोदी के नोटबंदी की घोषणा के पे टीएम ने इसे पूरे देश अपने कारोबार के सुनहरे समय के रूप में भुनाने का काम किया. अपने जबर्दस्‍त प्रचार-प्रसार के बाद इसे लाखों लोगों ने अपनाया. लेकिन महज दो दिनों में भीम को 1,07,975 लोगों ने डानलोड किया, जो अपने आप में एक रिकार्ड है.

फ्रीचार्ज नामक ऐप दूसरे नंबर पर है. प्‍ले स्‍टोर में इसको 4.3 रेटिंग प्राप्‍त है, जबकि इस ऐप को 8,75,266 लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है. एसबीआई बडी की बात करें तो इस ऐप को प्‍ले स्‍टोर ने 3.9 रेटिंग दी हुई है. इस ऐप को 55 हजार से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है. एसबीआई फ्रीडम की रेटिंग 4.1 है ओर इसे 40 हजार से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है. आईसीआईसीआई बैंक के माबाइल ऐप आई मोबाइल को गूगल ने 4.4 रेटिंग दी है. इस ऐप को 3,34,721 लोगों ने डाउनलोड किया है.

उसी प्रकार एचडीएफसी बैंक का मोबाइल ऐप 1,45,385 लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है. इस ऐप को 4.2 रेटिंग दी गयी है. हम ऑक्सिजन ऐप की बात करें तो इसे प्‍ले स्‍टोर ने 3.7 रेटिंग दी है. इस ऐप को 63 हजार से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है. पे फोन को 69 हजार लोगों ने डाउनलोड किया है जबकि अन्‍य ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के एक भी 5 हजार से 30 हजार लोग इस्‍तेमाल कर रहे हैं. (यह आंकड़ा गूगल प्‍ले स्‍टोर का है.)

बाकी ऐप से कैसे अलग है भीम ऐप

भीम ऐप एक फ्री ऐप है. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट की बाध्यता नहीं है. साधारण फोन से भी इसे ऑपरेट किया जा सकता है. साधारण मोबाइल से *99# डायल कर इस ऐप को हरकत में लाया जा सकता है. भीम ऐप के साथ बैंक खाते को लिंक करके खरीददारी या किसी तरह का लेन-देन किया जाता है. इससे पैसे सीधे खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है.

भीम ऐप आपके फोन नंबर के जरिए आपके बैंक खाते को लिंक करता है, अगर आप दूसरा कोई बैंक खाता इससे लिंक करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं. लेकिन एक बार में इस ऐप से एक ही खाता लिंक हो सकता है. खरीददारी करते वक्त ऐप से भुगतान करने के लिए बस दुकानदार के मोबाइल नंबर की जरूरत होगी, जो बैंक अकाउंट से लिंक हो. ऐप में स्कैन और क्यू आर कोड के जरिए भी भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें